अंतर्राष्ट्रीय

इस मुस्लिम देश के राष्ट्रपति बनवा रहे विशाल Hindu Temple, प्लान जानकर हो जाएंगे गदगद

Hindu Temple in UAE: भारत की सभ्यता हजारों साल पुरानी है। आज देश दुनिया भारतीय संस्कृति को अपना रही है। योग से लेकर पूजा-पाठ तक की धूम दुनिया भर में देखने को मिलती है। दुनिया के कई देशों में भारतीय सभ्यता को देखा जा सकता है। अब एक मुस्लिम देश के राष्ट्रपति अपने यहां पर विशाल हिंदू मंदिर बनवा रहे हैं। दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद हैं जो अबु धाबी (Hindu Temple in UAE) में विशाल मंदिर बनवा रहे हैं। उन्होंने इस मंदिर के लिए एक नहीं दो योजनाएं बनाई हैं। जायद की दिली तमन्‍ना है कि यह मंदिर साधारण नहीं बल्कि एक विशाल हिंदू मंदिर हो। वह चाहते हैं कि जो भी श्रद्धालु यहां पर पूजा के लिए आए, वह मंदिर को दिल में बसाकर जाए। मंदिर को बीएपीएस स्‍वामीनारायण संस्‍था की तरफ से बनवाया जा रहा है। संस्‍था के पूज्‍य ब्रह्मविहारीदास स्‍वामी ने इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि, आज भी आश्चर्य होता है कि अबु धाबी (Hindu Temple in UAE) में एक हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है।

अबु धाबी में बनेगा विशाल हिंदू मंदिर
ब्रह्मविहारी दास, अबु धाबी में बनने वाले मंदिर के मुखिया हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रमुख स्‍वामी महाराज अप्रैल 1997 में यूएई के दौरे पर गए थे। उसी समय उन्‍होंने इच्‍छा जताई कि राजधानी में एक विशाल मंदिर होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘आज भी इस बात को सोचकर आश्चर्य होता है कि अबु धाबी में एक हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि, करीब एक हजार बुद्धिमान लोगों ने मुझे बताया कि अबु धाबी में यहां पर पत्थर वाले एक मंदिर का निर्माण काफी मुश्किल है। लेकिन हम प्रमुख स्‍वामी महाराज की साल 1997 में की गईं प्रार्थनाओं से मिली ऊर्जा पर भरोसा कर रहे थे और उसकी वजह से ही आज यह सपना पूरा हो सका है।’

मंदिर के लिए दो बड़ी योजनाएं
यूएई की सरकार ने अबु धाबी में मंदिर के लिए जमीन अगस्त 2015 में मुहैया कराई थी, उस दौरान शेख मोहम्मद क्राउन प्रिंस थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UAE दौरे के दौरान उन्होंने मंदिर के लिए जमीन गिफ्ट की। पीएम मोदी की वह पहली यूएई यात्रा थी। साल 2018 में बीएपीएस के प्रतिनिधियों ने शेख मोहम्‍मद और मोदी से राष्‍ट्रपति महल में मुलाकात की। पीएम मोदी तब दूसरी यूएई यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे थे। ब्रह्मविहारीदास स्‍वामी ने बताया कि यह वह दिन था जब उन्‍होंने जाना कि शेख मोहम्‍मद का दिल कितना बड़ा है। उन्‍होंने बताया कि जब व‍ो पीएम मोदी की तरफ बढ़े तो हैरान रह गए। उन्‍हें यह समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या होगा। उन्‍होंने शेख के सामने दो योजनाएं रखीं। पहली योजना के तहत अंदर मूर्तियां रखकर एक साधारण मंदिर में पूजा करना था बिल्‍कुल हरि मंदिर की तरह। दूसरी योजना एक विशाल स्‍टोन मंदिर तैयार करना था जो 10,000 साल पुरानी भारतीय कला और संस्‍कृति को समेटे हो। जब दो प्‍लान शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहन के सामने रखे गए तो उन्‍होंने पारंपरिक मंदिर को चुना। मंदिर के लिए शुरुआत में 13.5 एकड़ की जमीन तय हुई थी। लेकिन बाद में अतिरिक्त 13.5 एकड़ जमीन और दी गई जो कि पार्किंग के लिए थी। ब्रह्मविहारी दास के मुताबिक मंदिर प्यार, सौहार्द और सहिष्‍णुता का प्रतीक होगा क्‍योंकि इस मंदिर की नींव इन तीन बातों पर ही आधारित है। अबु धाबी में मंदिर का निर्माण कार्य 27 एकड़ की जमीन पर जारी है। मंदिर में जिस गुलाबी पत्थर को लगाया जा रहा है वह करीब एक हजार साल पुराना है।

यह भी पढ़ें- क्यों छीन सकते हैं पाकिस्तान के Nuclear Weapon? बड़ा खुलासा

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago