Hindi News

indianarrative

यहां की प्रधानमंत्री ने कहा, चीन-पाकिस्तान तो सिर्फ बोलते रह गए… लेकिन, PM Modi आपने जो यूक्रेन में किया उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे

Bangladesh की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने PM Modi को दिया धन्यवाद

रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है और इस वक्त दुनियाभर के नागरिक यहां फंसे हुए हैं। लेकिन, भारत ने अपने नागरिकों को युद्धस्तर पर यहां से निकालने का काम किया। यहां तक कि कई बार भारतीयों को निकालने के लिए रूस ने कई घंटे के लिए जंग को बीच में रोक दिया और इंडियंस को सुरक्षित बॉर्डर तक पहुंचने में मदद किया। रूस ने भारत से वचन दिया था कि एक भी नागरिकों को कुछ नहीं होगा और सभी को सुरक्षित निकलने में वो मदद करेंगे। लेकिन, चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों ने यहां से अपने नागरिकों को निकलाने में अपने हाथ खड़े कर दिए। इस बीच भारत ने तो न सिर्फ अपने नागरिकों को निकाला बल्कि अन्य देशों के नागरिकों को भी यहां से सुरक्षित निकाला। एक तो पाकिस्तान के ही कई नागरिकों को भारत ने अपने बस में बैठा कर बॉर्डर पार कराया। यहां तक कि पाकिस्तानी भारतीय तिरंगे का सहारा लेकर यूक्रेन से बाहर निकले और अपने प्रधानमंत्री इमरान खान को खूब खरी खोटी सुनाई। इस बीच एक देश की प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी की तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए पत्र लिख कर धन्यवाद दिया है।

दरअसल, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है। उन्होंने पत्र लिखकर दोनों देशों के रिश्तों की दुहाई देते हुए परस्पर सहयोग कायम रखने की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने यह पत्र 15 मार्च को लिखा था। इसमें कहा गया है कि 'मैं यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों के साथ कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने और निकालने में खुले दिल से मदद के लिए आपको और आपकी सरकार को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। यह मदद दोनों देशों के बीच अद्वितीय और स्थायी संबंधों की परिचायक है। हसीना ने पत्र में लिखा कि मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश और भारत दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और दोनों देशों के लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।

इसके साथ ही उन्होंने अपने देश के पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर पिछले साल पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा का भी जिक्र करते हुए लिखा कि, पिछले सालों में सभी स्तरों पर सार्थक जुड़ाव के माध्यम से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया गया है। बता दें कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने इससे पहले 9 मार्च को भी ऑपरेशन गंगा के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को निकालने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है। इसके तहत 20,000 से अधिक भारतीयों और पड़ोसी व अन्य देशों के नागरिकों को विशेष उड़ानों से भारत लाया गया है।