Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में फिर उठी पबजी को बैन करने की मांग, क्या जल्द फैसला लेंगे इमरान खान?

courtesy google

पाकिस्‍तान में एक बार फिर पबजी को बैन करने की मांग उठने लगी है। दरअसल, ऑनलाइन गेम पबजी को लेकर दुनियाभर से कई रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं। अब पाकिस्‍तान से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 18 साल के एक लड़के को इसकी लत कुछ ऐसी लगी कि मां की डांट-डपट और रोक-टोक से तंग आकर उसने पूरे परिवार को ही गोलियों से भून डाला। पुलिस पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि कैसे इस ऑनलाइन गेम में कई बार हारने के बाद उसके मानसिक तनाव का स्‍तर बढ़ गया था और हर वक्‍त इसमें डूबे रहने की वजह से मां की डांट-फटकार से वह तंग आ गया था।

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन बनेगा आपका नया थिएटर, HD क्वालिटी और हाई स्पीड में प्ले होंगे सभी वीडियो

पुलिस को लड़के ने बताया कि उसे लगा कि जिस तरह पबजी में आखिर में सबकुछ उसके पास लौट आता था, उसी तरह गोलीबारी के बाद भी घर के सभी सदस्‍य जिंदा बच जाएंगे और उसके पास लौट आएंगे। पुलिस की अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि यह लड़का अपने घर में अलग-थलग रहता था और कमरे में अकेले बैठकर अक्‍सर पबजी गेम खेलता रहता था, जिसके लिए मां ने कई बार उसे डांटा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर पहले हॉस्‍टल में रहता था और वहीं उसे इस ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि इसने उसके दिमाग को पूरी तरह हाईजैक कर दिया और वह एक काल्‍पनिक दुनिया में जीने लगा।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी भी इस स्कीम में करते है निवेश, आप भी आंख मूंद कर लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

इसी गेम का असर था कि उसने करीब 10 दिन पहले अपनी मां, दो बहनों और एक बड़े भाई को उस वक्‍त गोलियों से भून डाला, जब वे सो रहे थे। इसके बाद वह घर से निकला और फिर पिस्‍तौल को छिपा दिया। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना से लोग सकते में हैं, जिसके बाद पाकिस्‍तान में न केवल इस ऑनलाइन गेम को बैन करने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है, बल्कि अभिभावकों को यह सलाह भी दी जा रही है कि वे अपने बच्‍चों की गतिविधियों पर नजर रखें। यह ऑनलाइन गेम बच्‍चों के दिमागी विकास के लिए बड़ी बाधा और खतरनाक है।