अंतर्राष्ट्रीय

हत्या के डर से Putin की उड़ी रातों की नींद! बचने के लिए कर रहे सीक्रेट ट्रेन और रूट का इस्तेमाल

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) को अब एक साल से ज़्यादा हो गया है। लेकिन यह युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तो ऐसा लग रहा रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को अपनी हत्या का डर सताने लगा है। जी हाँ ऐसा ही कुछ खुलासा सामने आया है जिससे पता लगा है की पुतिन (Putin) को हत्या का डर सोने भी नहीं दे रहा है। यह खुलासा रूस के ही एक बड़े अधिकारी ने किया है। रूस एफएसओ के पूर्व कैप्टन ग्लीब काराकुलोव का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति अपनी जिंदगी को लेकर डरे हुए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन(Putin) हत्या से बचने के लिए प्लेन की बजाय सीक्रेट ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं खुद खाना खाने से पहले अपने खाने को चैक कराते हैं। बाकायदा एक फूड टेस्ट करने वाला विशेषज्ञ अपने साथ रखते हैं जो खाने को पहले टेस्ट करता है। यही नहीं वह अपनी जान बचाने के लिए सीक्रेट ट्रेन के साथ ही सीक्रेट रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

फ़ोन इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते पुतिन

काराकुलोव ने अपनी सुरक्षा सेवाओं की रिपोर्ट पर पुतिन की निर्भरता का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पुतिन मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते। 2020 में कोविड महामारी के प्रकोप के बाद से पुतिन के व्यवहार और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है। पुतिन ने तब लगभग सभी यात्राएं और सार्वजनिक स्थान पर जाना बंद कर दिया था।

अपने ठिकाने को छिपाने के लिए एक गुप्त ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करते है Putin

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के पूर्व कैप्टन ग्लीब काराकुलोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सिक्योरिटी के लिए किए गए तमाम उपायों के बारे में जानकारी दी है। बिटिश दैनिक द गार्जियन के रिपोर्ट के अनुसार काराकुलोव ने गुप्त ट्रेन नेटवर्क के बारे में बताया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलग अलग शहरों में एक तरह के ऑफिस हैं, वो अपने ठिकाने को छिपाने के लिए एक गुप्त ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करते है।ग्लीब काराकुलोव ने पुतिन से जुड़ी जानकारी एक राजनीतिक सूचना संगठन डोजियर सेंटर के साथ इंटरव्यू में दी। रूसी अरबपति मिखाइल खोदोरकोवस्की ने डोजियर सेंटर की स्थापना की है। वहीं काराकुलोव ने पुतिन के सीक्रेट ट्रेन नेटवर्क के अस्तित्व की पुष्टि की। ग्लीब काराकुलोव ने पुतिन के कुछ सबसे गुप्त संदेशों को पहले पहुंचाने में मदद कर चुके हैं।काराकुलोव ने आगे बताया की पुतिन ने अपने आपको एक एक गोल घेरे में ही सीमित कर लिया है। जब भी कहीं जाते हैं तो वह के लोगो की भी संख्या कम कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Taiwan की राष्ट्रपति की अमेरिकी स्पीकर से मुलाकात पर China को लगी मिर्चे, बोला”जल्द देंगे इसका जवाब”

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago