अंतर्राष्ट्रीय

Putin को लेकर बोरिस का चौंका देने वाला खुलासा,रूसी राष्ट्रपति ने दी थी मिसाइल हमले की धमकी

Putin Warns Boris: ब्रिटेन रूसी हमले के बाद एक पल के लिए भी यूक्रेन का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। पहले बोरिस जॉनसन और उसके बाद ऋषि सुनक, खुद कीव जाकर जेलेंस्की से समर्थन का वादा कर चुके हैं। इसके बदले में रूस उसे लगातार धमकियां दे रहा है। इस दौरान अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने एक बड़ा खुलासा किया है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 को मास्को की ओर से यूक्रेन पर हमला शुरू करने से पहले उन्हें फोन कॉल कर मिसाइल हमले की धमकी दी थी। उन्होंने यह बात बीबीसी के ‘पुतिन वर्सेज द वेस्ट’ नामक डॉक्यूमेंट्री में की, जिसका टेलिकास्ट सोमवार को होगा।

क्या बोले बोरिस?

बोरिस ने कहा, पुतिन ने मुझे धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘बोरिस, मैं तुम्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ इसमें केवल एक मिनट लगेगा।’ पूर्व प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने पुतिन को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर आक्रमण करने से पश्चिमी प्रतिबंध लगेंगे और रूस की सीमाओं पर नाटो सैनिकों की संख्या बढ़ेगी। बीबीसी ने बताया कि उन्होंने पुतिन को यह कहकर रूसी सैन्य कार्रवाई को रोकने की कोशिश की कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होगा। डॉक्यूमेंट्री में रक्षा सचिव बेन वालेस भी शामिल हैं, जो 11 फरवरी, 2022 को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से मिलने के लिए मास्को गए थे।

ये भी पढ़े: Putin के एक्शन से बौखला उठा ब्रिटेन, बोलें- बोरिस जॉनसन को रूस ने कर दिया है…

फिल्म से पता चला कि वालेस इस आश्वासन के साथ चले गए कि कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को पता था कि यह झूठ है। वालेस ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि रूस आक्रमण करेगा। उन्होंने कहा कि बैठक से बाहर निकलते समय रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने उनसे कहा, ‘हम फिर कभी अपमानित नहीं होंगे।’

जेलेंस्की ने भागने से किया माना

जब 24 फरवरी, 2022 को सीमा पर टैंक आए, तो जॉनसन को आधी रात यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का फोन आया। जॉनसन ने बताया, ‘जेलेंस्की ने कहा कि आप जानते हैं, वे हर जगह हमला कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मदद करने की पेशकश की। लेकिन जेलेंस्की ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और ‘वीरतापूर्वक’ वहीं रहे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago