पाकिस्तान से ज्यादा  घिनौनी सोसाइटी शायद ही दुनिया में कहीं हो। पाकिस्तान में घर के लोग यानी लड़कियों के भाई-बाप-दादा और चचा-ताऊ ही बलात्कारी हैं। पाकिस्तान की जनानी डॉक्टरों (गाइनेकॉलोजिस्ट) का कहना है कि अबॉर्शन के लिए लाई गई बच्चियों से पूछने पर पता चलता है कि बलात्कारी उनके अपने बाप-भाई होते हैं। ऐसे मामले तो थाने-चौकी तक भी नहीं पहुंचते। घर के घर में दफ्न कर दिए जाते हैं।एक तरफ दुनिया कोरोना ने कहर ढा रखा है तो पाकिस्तान में बलात्कार की घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Rape_in_Pakistan"><span style="color: #000080;"><strong>पाकिस्तान में बलात्कार</strong></span></a> (Rapistan-pakistan)  की ऐसी रफ्तार है कि सुन कर कानों से धुआं निकलने लगता है। और अगर आप यह सुन लें कि बलात्कारी कौन हैं तो शायद पूरे पाकिस्तान की तरफ देखना तो दूर पाकिस्तान का नाम सुनना भी हराम लगने लगेगा। जी हां, यह हम नहीं कह रहे, बल्कि पाकिस्तान के दो एनजीओ की रिपोर्ट कहती हैं। एक एनजीओ का नाम वॉर अगेंस्ट रेप (वॉर- WAR) और दूसरा एनजीओ है। सस्टेनेबुल सोशल डेवलेपमेंट ऑर्गेनाईजेशन। इन दोनों एनजीओ की रिपोर्ट देखने से लगता है
बहरहाल, जो मामले थानों तक पहुंचते हैं उनकी संख्या हजारों में है। इमारान खान की रियासत-ए-मदीना यानी नये पाकिस्तान में हर दो घण्टे में बलात्कार की एक वारदात (Rapistan-pakistan) हो रही है। लेकिन सरकार के किसी भी मुलाजिम के कान पर जूं नहीं रेंगती। बलात्कारियों को सजा मिलना तो दूर पुलिस हवालात तक नहीं भेजती। हर घण्टे बलात्कार की बात तो पुलिस के क्राइम रिकॉर्ड से मिली है। न जाने कितनी औरतों और बच्चियों के साथ बलात्कार की वारदात थाना-पुलिस तक पहुंचती ही नहीं। बलात्कार की शिकार बच्चियों को घर वाले डॉक्टरों के पास ले जाते हैं उनका अबॉर्शन करवा देते हैं। अल्लाह और इस्लाम का वास्ता देकर मामला घर का घर में ही दफ्न कर दिया जाता है। अभी जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक पिछले 6 सालों में बलात्कार के 26000 से ज्यादा मामले थानों में दर्ज किए गए। जिनमें से महज 77 के खिलाफ ही कोई कार्रवाई की जा सकी है। 25963 बलात्कारी रियासत-ए-मदीना के कानूनों का फायदा उठा रहे हैं।
पाकिस्तान का एक एनजीओ है वॉर अगेंस्ट रेप। इस एनजीओ ने हाल ही में इमरान सराकर को एक रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में 82 फीसदी से ज्यादा बलात्कारी फेमिली मेंबर हैं। यह सुनकर आपके कान सुन्न पड़ जाएंगे कि बलात्कारियों में चाचा-ताऊ, मामा-फूफा ही नहीं सगे भाई-बाप और दादा (ग्रांड फादर) भी शामिल हैं।
पाकिस्तान में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की जानकारी उस वक्त होती है जब बच्चियों को अबॉर्शन के लिए गाइनेकॉलिस्ट के पास ले जाया जाता है। बच्चियां बताती हैं कि उनके साथ बलात्कार करने वाला उसका बाप-भाई या कोई नजदीकी रिश्तेदार है। प्रायः ऐसे सभी मामले पुलिस के पास नहीं जाते। मुल्ला-मौलवी या काजी फैसला कर देते हैं।
इसके अलावा ये बात भी सामने आई कि वास्तव में इस अपराध की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो सकती है लेकिन अधिकतर मामले दबाव के चलते दर्ज ही नहीं किए जाते हैं। वहीं, ये बात भी सामने आई की दुष्कर्म के अधिकतर मामले बलूचिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में दर्ज किए गए हैं। रेप की बढ़ती घटनाओं पर चुप्‍पी साधे बैठी इमरान सरकार ने अब एक सख्‍त कानून बनाया है।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…