PM Modi and Zelensky: रूस और यूक्रेन जंग को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। पूरी दुनिया चाहती है कि ये जंग किसी तरह रूक जाए। क्योंकि, इसके चलते पूरी दुनिया में मंदी का असर है। खासकर पश्चिमी देशों में तो बहुत ज्यादा मंदी का असर देखने को मिल रहा है। जंग को लेकर अमेरिका और बाकी पश्चिमी देश भारत (PM Modi and Zelensky) की ओर मदद की नजर से देख रहे हैं। पीएम मोदी ने जब भी इस जंग को लेकर बात की है शांति की बात की है। यहां तक कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की (PM Modi and Zelensky) से फोन पर बात कर इस जंग को खत्म करने का शांति मंत्र भी दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Ukraine के कई शहरों में भीषण हमला, मोमबत्ती से काम चला रहे Zelensky
जेलेंस्की ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया
रूस और यूक्रेन की बीच पिछले 7 महीनों से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है। इस युद्ध पर विराम लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कवायद तेज कर दी है। कुछ महीने पहले SCO समित में ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलग से मुलाकात कर शांति की अपील की थी। उन्होंने पुतिन से कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है, दोनों देशों को जल्द से जल्द बातचीत के जरिए मसलों को हल करना चाहिए। अब पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। उन्होंने इस जंग को खत्म करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति को शांति मंत्र दिया। जेलेंस्की ने रूस से चल रही जंग के बीच भारत से मिले समर्थन के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी के शांति स्थापित करवाने के इस प्रयास की विश्व पटल पर जमकर तारीफ हो रही है।
पश्चिमी देशों के हाथों में फैसला
भारत तो शांति की उम्मीद कर रहा है लेकिन, पश्चिमी देशों को भी आगे आना होगा। एक ओर वो शांति की बात कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर वो यूक्रेन को हथियार देकर ये युद्ध जारी रखने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में उन्हें तय करना है कि शांति चाहिए या फिर तबाही। क्योंकि, अब तो रूस ने कह ही दिया है कि, अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार देना नहीं रोका तो वो परमाणु हमले का भी प्रयोग कर सकता है औऱ जो बाइडन अच्छे से जानते हैं कि पुतिन मजाक नहीं करते। ऐसे में यूक्रेन से ज्यादा पश्चिमी देशों को सोचने की जरूरत है कि ये जंग रूकवाने के लिए उन्हें क्या करना है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…