अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine पर रूसी ड्रोन सेना के बारूद का कहर,पुतिन ने दिखाई भविष्‍य के युद्ध की झलक

रूस और यूक्रेन की जंग कई महीने बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी और नाटो देशों के हथियारों के बल पर जंग लड़ रहे यूक्रेन कभी पलड़ा भारी होता है तो कभी रूस का। यूक्रेन (Ukraine) में कोहराम मचाने के लिए रूस ने मिसाइलों, टैंकों और फाइटर जेट को उतार दिया। मगर उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच अब रूस ने आधुनिक ब्रह्मास्त्र कहे जा रहे आत्मघाती ड्रोन सेना को जंग के मैदान में झोंक दिया है।

दरअसल, रूस ने इस ड्रोन सेना को ईरान से खरीदा है जो खुद तो शहीद हो जा रहे हैं लेकिन यूक्रेन को भारी चोट पहुंचा रहे हैं। पश्चिमी देश चाहकर भी इन ईरानी ड्रोन सेना को पूरी तरह से रोक पाने में असफल हो रहे हैं। आलम यह है कि यूक्रेन का एक बड़ा अंधेरे में डूब जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या रूस की ड्रोन सेना और किस तरह से यह जंग का नक्शा ही बदल रही है।

ड्रोन युद्ध में रूस ने यूक्रेन आगे निकला

रूस और यूक्रेन के युद्ध में दोनों ही पक्ष पिछले कई महीने से ड्रोन विमानों से हमले कर रहे हैं। यूक्रेन को अमेरिका और तुर्की से बेहद घातक कहे जाने वाले ड्रोन विमान मिले हैं। इन ड्रोन विमानों ने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद रूस ने भी जोरदार पलटवार करने के लिए ईरान की मदद ली है। ईरानी ड्रोन विमानों की मदद से अब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ कारगर बढ़त बना ली है।

रूस ने सबसे पहले ड्रोन सेना या स्वार्म की मदद से यूक्रेन पर एक साथ कई विमानों से हमला बोला। बारूद से लैस ये रूसी ड्रोन विमान अत्यंत सुरक्षित कहे जाने वाली यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गए। इन ड्रोन विमानों को यूक्रेन के कई शहरी इलाकों में आसमान में उड़ते हुए देखा गया है। रूस ने इन आत्मघाती ड्रोन विमानों की मदद से यूक्रेन पॉवर स्टेशन, आवासीय इमारतों और रेलवे से जुड़े आधारभूत ढांचों को तबाह कर दिया।

ये भी पढ़े: Putin-MBS के एक साथ, अमेरिका यूरोप की हालत खराब- सरेंडर करेगा यूक्रेन!

यूक्रेन पर एक साथ धावा बोल रही रूसी ड्रोन सेना

रूसी ड्रोन सेना से निपटने के लिए अभी यूक्रेन के पास कोई बड़ा हथियार नहीं है और कई सैनिक तो इन ड्रोन पर गोलियां भी चलाते हुए देखे गए हैं। रूस एक साथ बड़े पैमाने पर अपने ड्रोन विमानों को यूक्रेन में भेज रहा है। इससे उनसे निपट पाना यूक्रेन के लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अभी सोमवार को ही रूस ने 28 आत्मघाती ड्रोन विमानों को राजधानी कीव की ओर एक साथ भेजा था। इसमें कम से कम 4 आम नागरिकों की मौत हो गई। यूक्रेन ने इस ड्रोन सेना से निपटने के लिए दुनिया से अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम दिए जाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन इजरायल से आयरन डोम या बराक सिस्टम चाह रहा है। वहीं इजरायल ने इन एयर डिफेंस सिस्टम को देने से मना कर दिया है। उधर, रूसी ड्रोन विमान ढूढ़-ढूढ़कर अपने शिकार का खात्मा कर रहे हैं।

रूस ने ईरान से खरीदे इतने ड्रोन

इन आत्मघाती ड्रोन विमानों को कामीकाजी ड्रोन विमान कहा जाता है क्योंकि ये एक बार लॉन्च किए जाने के बाद वापस नहीं आते हैं। कामकाजी ड्रोन विमान बड़े ड्रोन विमानों की तुलना में सस्ते होते हैं और ज्यादा घातक माने जाते हैं। इन्हें एक साथ बड़े पैमाने पर जंग के मोर्चे पर तैनात किया जा सकता है और दुश्मन सेना में भय पैदा किया जा सकता है। यूक्रेन के अधिकारियों का मानना है कि रूस हमले के लिए ईरान के शहीद-136 आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

बताया जा रहा है कि रूस ने ऐसे 2400 आत्मघाती ड्रोन विमानों को ईरान से खरीदा है। एक ड्रोन विमान की कीमत करीब 20 हजार डॉलर बताई जा रही है। ये ड्रोन विमान आम ड्रोन विमानों से 10 गुना कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। कामीकाजी ड्रोन विमान अपने साथ 35 से लेकर 40 किलोग्राम बारूद ले जा सकते हैं। ये ड्रोन विमान भले ही कम बारूद ले जा सकते हैं लेकिन उनकी संख्या ही उन्हें खास बनाती है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago