रूस (Russia) पहले खुलासा कर चूका है कि वो एस-550 मिसाइल सिस्टम तैयार कर रहा है। यह मिसाइल सिस्टम अपने सभी पूर्ववर्तियों से ज्यादा अधिक रेंज और मारक क्षमता वाला होगा। रूसी सशस्त्र बल पहले से सी एस-300, एस-350, एस-400 और एस-500 का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में नए मिसाइल डिफेंस सिस्टम के आने से रूस की सैन्य क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। S-550 पूरी तरह से नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। पहले ऐसी उम्मीद की गई थी कि S-550 को S-500 के पूरक के रूप में बनाया जा रहा है, जो छोटी दूरी के एयर डिफेंस का काम संभालेगा।
S-550 लंबी दूरी की मिसाइलों का काल बनेगा
रूसी सरकारी सैन्य कंपनी रोस्टेक से सीईओ सर्गेई चेमेजोव ने दुबई एयर शो में स्पष्ट किया कि S-550 को S-500 की तुलना में बड़ी दूरी पर बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि S-550 के कई कंपोनेंट्स को पहले ही बनाया जा चुका है। S-550 रूस की रणनीतिक रक्षा में सक्षम एक मोबाइल मिसाइल डिफेंस सिस्टम होगा। यह परमाणु हमला करने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को भी मार गिराएगा। ये मिसाइलें ध्वनि की गति से बीस गुना अधिक गति से उड़ान भरने में सक्षम होती हैं। रूस के कुछ अंदरूनी सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि S-550 मिसाइल सिस्टम अंतरिक्ष में मौजूद दुश्मन के उपग्रहों को भी नष्ट कर सकता है। इसके अलावा यह एक्स-37बी जैसे लो अर्थ ऑर्बिट स्पेसक्राफ्ट को भी इंटरसेप्ट कर सकता है।
ये भी पढ़े: कितनी ताकतवर है कैलिबर क्रूज मिसाइल! भारत ने दिखाई रूस से खरीदने में दिलचस्पी
77N6-N सीरीज की मिसाइलों को करेगा इस्तेमाल
S-550 मिसाइल सिस्टम अपने पूर्ववर्ती S-500 के जैसे ही 77N6-N सीरीज की मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है। अमेरिकी खुफिया जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल मध्यम दूरी और कुछ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिरने में सक्षम है रूसी (Russia) मीडिया आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, S-550, S-500 का एक डेरिवेटिव है। इसका इस्तेमाल एंटी मिसाइल और स्पेस डिफेंस जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…