अंतर्राष्ट्रीय

भारत का नाम लेकर UK पर जमकर बरसा रूस? कहा-भारतीयों को लूट कर बना अमीर

 रूस (Russia)और यूक्रेन के बीच का युद्ध सिर्फ हथियारों से ही नहीं, बल्कि बयानों से भी लड़ा जा रहा है। वहीं अब रूस ने यूक्रेन को समर्थन दे रहे ब्रिटेन को आड़े हाथ ले लिया हैं । ब्रिटेन के खिलाफ बयान देने के लिए रूस ने भारत का सहारा लिया है। रूस ने कहा है कि ब्रिटेन ने अपनी औपनिवेशिक नीतियों से भारत को असल मायने में नुकसान पहुंचाया है। इसी वजह से लाखों लोगों की मौत हुई है। रूस ने कहा कि साल 1880 से 1920 के बीच भारत पर शासन करने के दौरान ब्रिटेन के कारण 10 करोड़ भारतीय पीड़ित हुए।

विदेश मंत्रालय ने अपने आंकड़ों के लिए आर्थिक मानवविज्ञानी जेसन हिकेल और डायलन सुलिवन के शोध का हवाला दिया। रूस ने ब्रिटेन पर भारत को लूटने का आरोप लगाने के साथ ही तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की भारत में नीतियों की निंदा की। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘1880 से 1920 तक भारत के लगभग 16 करोड़ लोगों की मौत हुई और ब्रिटेन ने खरबों डॉलर की संपत्ति लूट ली।’

ब्रिटेन की वजह से भारत में मरे लोग

ब्रिटेन पर जब भारत को लूटने के आरोप लगाए तब हर बार एक ऐसा ग्रुप दिखाई देता हैं जो ये दावा करता हैं कि उपनिवेश ने भारत पर सकारात्मक प्रभाव डाले। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस कथित सकारात्मक प्रभाव की भी निंदा की है। रूस ने हिकेल और सुलिवन के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, भारत में 1880 के दशक में मृत्यु दर एक हजार व्यक्ति में 37.2 थी, जो 1910 के दशक में बढ़कर 44.2 हो गई। भारतीयों की जीवन प्रत्याशा भी इस दौरान 26.7 वर्ष से घट कर 21.9 वर्ष हो गई।

ये भी पढ़े: रूस की नई स्ट्रेटजी यूक्रेन में मचायेगी तबाही! बदला कमांडर- बेहद खतरना हैं Sergey Surovikin

विंस्टन चर्चिल के नस्लवाद की दिलाई याद

रूस (Russia) ने इस दौरान उस समय का भी जिक्र किया जब दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था। रूस ने कहा कि 1943 में तत्कालीन पीएम विंस्टन चर्चिल ने निर्णय लिया था कि भारत से अनाज को ब्रिटेन भेजा जाए। इसी कारण अकेले बंगाल में लाखों भारतीय भूख से मारे गए थे। रूस ने विंस्टन चर्चिल की नस्लवादी टिप्पणी की भी याद दिलाई, जिसके मुताबिक चर्चिल ने कहा था, ‘मुझे भारतीयों से नफरत है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago