अंतर्राष्ट्रीय

आमने सामने हुए Russia-Pakistan! एलपीजी पर बवाल, लाखों टन गैस से सरकार ने किया किनारा

पाकिस्‍तान और रूस (Russia-Pakistan) एलपीजी की डिलिवरी पर अब आमने सामने हैं। राजधानी इस्लामाबाद में रूस के दूतावास की तरफ से मंगलवार को बताया गया है कि एलपीजी की पहली खेप हासिल हो गई है। रूस की तरफ पाकिस्‍तान को मिली यह दूसरी एनर्जी सप्‍लाई है। एलपीजी की रूस (Russia-Pakistan) से पहले ईरान पहुंची और फिर पाकिस्‍तान आई है। लेकिन अब इसी विषय पर दोनों देश आमने-सामने हैं। पाकिस्‍तान को रूस से एक लाख मीट्रिक टन गैस की सप्‍लाई हुई है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत पाकिस्तान को कच्चे तेल की पहली डिलीवरी के बाद गैस की सप्‍लाई की गई है।

भुगतान संकट में घिरा पाकिस्‍तान

रूस के दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने ईरान के सरख्स स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन से पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति की है। वहीं दूसरी खेप पर अभी बातचीत जारी है। गैस की डिलिवरी ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्‍तान भयानक भुगतान संतुलन संकट से गुजर रहा है। यह ऊर्जा आयात पाकिस्तान के अधिकांश बाहरी भुगतानों को पूरा करता है। इसकी वजह से पाकिस्‍तान को रूस से रियायती ईंधन मिला है जिसने कुछ राहत भी दी है। इस्लामाबाद भुगतान संकट का सामना कर रहा है। इसकी वजह से उस पर डिफॉल्‍ट होने की खतरा भी बढ़ गया है।

जनवरी 2023 में हुई एक डील

जनवरी 2023 में रूस और पाकिस्‍तान (Russia-Pakistan) के बीच एनर्जी डील को अंतिम रूप दिया गया था। इसके लिए रूस से एक प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा था। तीन दिनों तक चली मीटिंग के दौरान दोनों देश इस फैसले पर पहुंचे थे कि इस साल मार्च के अंत तक एक डील फाइनल की जाएगी। लेकिन इससे पहले सभी तकनीकी मुद्दे जिसमें इंश्‍योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन और पेमेंट जैसे मसले शामिल हैं, उन्‍हें भी सुलझा लेने की बात कही गई थी। दोनों देशों ने तब एक संयुक्त बयान जारी किया था। इसमें में कहा गया था, ‘तकनीकी मसलों पर सहमति के बाद, तेल और गैस व्यापार लेनदेन को इस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा कि इससे दोनों देशों को आर्थिक फायदा होगा।’

पाकिस्‍तान पहुंचते ही विवाद

मंगलवार को जो खेप पहुंची वह विवादों में घिर गई है। रॉयटर्स ने पाकिस्‍तान के ऊर्जा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि जमीन के रास्‍ते ईरान से प्राइवेट कंपनियों से आयात की जाने वाली एलपीजी रूस की हो सकती है। ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि सरकार कभी खुद ईधन का आयात नहीं करती है। वहीं इस पूरे मामले पर रूस के दूतावास की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। सूत्रों की तरफ से अब इस सप्‍लाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्‍तान के एनर्जी सेक्‍टर से जुड़े सूत्रों की मानें तो एलपीजी की मात्रा इतनी ज्‍यादा थी कि सड़क के रास्‍ते लाना मुश्किल था। सूत्रों का कहना है कि इतनी गैस को करीब 4000 कंटेनरों की मदद से देश में लाया जा सकता है।

इतनी गैस कैसे पहुंची पाकिस्‍तान

रूस में एक सूत्र की तरफ से बताया गया है कि फरवरी और अप्रैल के बीच मुख्य रूप से गैजप्रॉम के मालिकाना हक वाले ईरान के सरख्स को एलपीजी शिपमेंट करीब 5000 टन था। सूत्र की तरफ से बताया गया है कि उन्‍हें नहीं मालूम कि आखिर पांच हजार टन में से कौन सा हिस्सा ईरान से पाकिस्तान पहुंचाया गया। कच्चे तेल की डील के समय रूस ने कहा था कि पाकिस्‍तान को रूसी निजी क्षेत्र के जरिए एलपीजी खरीद की जरूरत होगी। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने रूसी कच्चे तेल के लिए चीनी मुद्रा में भुगतान किया था लेकिन सौदे के कीमतों को कभी खुलासा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: China के ग़ुस्से से घबराया Pakistan! चीनी नागरिकों पर हमले से जिनपिंग सरकार आगबबूला, CPEC पर उठाया बड़ा कदम

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago