Russia Zircon Hypersonic Missiles: रूस द्वारा यूक्रेन पर किया गया सैन्य अभ्यास पश्चिमी देशों से पच नहीं रहा। इस जंग को एक साल होने वाले हैं और इतने दिनों में रूस (Russia Zircon Hypersonic Missiles) ने यूक्रेन में जो तबाही मचाई है कि उसे उभरने में कई वर्ष लग जाएंगे। यूक्रेन को पहले जैसा बनने में बीसों वर्ष से ज्यादा लग सकते हैं। लेकिन, पश्चिमी देशों के बहकावे में आकर जेलेंस्की हार मानने से इनकार कर रहे हैं। जबकि, जेलेंस्की को अच्छे से पता है कि, वो रूस के आगे कही नहीं टिकते। जंग के बीच रूस दुनिया की सबसे ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइल (Russia Zircon Hypersonic Missiles) से अटलांटिक महासागर में हमले कर रहा है। जिसे देख पश्चिमी देश और यूक्रेन दहल उठे हैं।
दुनिया की सबसे ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइल से रूस का अभ्यास
दरअसल, जंग के बीच रूस अपने सबसे ताकतवर युद्धपोत से अटलांटिक महासागर के तट पर युद्धाभ्यास कर रहा है। यह युद्धपोत दुनिया की सबसे ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट ने अटलांटिक महासागर में एक महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास को पूरा किया है। इस दौरान फ्रिगेट ने जिरकॉन मिसाइल का परीक्षण भी किया। यह अभ्यास अगले महीने चीनी और दक्षिण अफ्रीकी नौसेनाओं के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के पहले किया गया है। मंत्रालय के जारी एक वीडियो में गोर्शकोव के कमांडर इगोर क्रोखमल ने कहा कि इस फ्रिगेट ने दुश्मन के युद्धपोतों के खिलाफ मिसाइल हमले का अभ्यास किया।
900KM पर मौजूद टार्गेट को किया तबाह
रूस की ओर से जानकारी दी गई कि, यह एख इलेक्ट्रॉनिक लॉन्च या वर्चुअल सिमुलेशन अभ्यास था। इस दौरान मिसाइल सिस्टम की डिजाइन की ई विशेषताओं की पुष्टि की गई। जहाज के मांडर इगोर क्रोखमल ने कहा कि, इस अभ्यास के दौरान मिसाइलों ने 900 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पहुंचने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। जिरकॉन को दुनिया की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल माना जाता है। ऐसे में जिरकॉन से लैस यह रूसी युद्धपोत किसी भी दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, यह परीक्षण इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट की लंबी यात्रा का हिस्सा है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह युद्धपोत अफ्रीकी तट के किनारे चीन और दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के साथ युद्धाभ्यास करेगा। इस दौरान तीनों देश संयुक्त प्रशिक्षण संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगे।
बेहद ताकतवर है जिरकॉन मिसाइल
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…