Hypersonic Satan 2 Missile: पूरी दुनिया में अगर किसी के देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार है तो वो है रूस। अमेरिका से भी ज्यादा रूस के पास परमाणु हथियार है। अमेरिका के पास करीब 5700 तो रूस के पास 6000 से भी ज्यादा परमाणु हथियार हैं। यही वजह है कि, दुनिया खौफ में है कि, अगर रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हमला बोल दिया तो इसका परिणाम बेहद बुरा होगा। अब रूस ने जिस महाविनाशक मिसाइल को परीक्षण किया है उससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। खासकर जेलेंस्की खौफ में हैं। जंग के बीच ही रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 (Hypersonic Satan 2 Missile) का परीक्षण कर पूरी दुनिया को अपनी महाविनाशक ताकत दिखाया है। रूस के हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 (Hypersonic Satan 2 Missile) टेस्ट के बाद अमेरिका और यूरोप में तहलका मच गया है ऐसा इसलिए क्योंकि, ये मिसाइल सिर्फ 6 मिनट में पूरी ब्रिटेन को तबाह कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Kim Jong के खिलाफ एक्शन में अमेरिका, हवा में मचाया तूफान- तैनात किया B-1B Bombers
सिर्फ 6 मिनट में तबाह हो जायेगा ब्रिटेन
रूस की ये मिसाइल इतनी खरनाक है कि, दागने के मात्र 6 मिनट के अंदर ही पूरा ब्रिटेन तबाह हो सकता है। रूस इस मिसाइल को साल के अंत तक पूरी तरह से तैनात करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने पहले ही अप्रैल महीने में इस मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद कहा था कि यह दुनिया के किसी भी डिफेंस सिस्टम के पकड़ में आए बिना तबाही मचा सकती है। जो ताकतें रूस को धमकाने का प्रयास कर रही हैं, वे अब दोबारा सोचें। इस मिसाइल के पहले परीक्षण के दौरान जारी किए गए वीडियो में नजर आया था कि यह मिसाइल दागे जाने के दौरान आग का विशाल गुबार छोड़ती है।
हाइरपसोनिक मिसाइल सतान-2 की खासियत
– सतान-2 मिसाइल 115 फुट लंबी है
– ये मिसाइल सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही पूरे रूस (5800 किमी) के अंदर यात्रा कर सकती है
– रूस करीब 50 सतान-2 मिसाइलों का उत्पादन कर रहा है और जल्द ही इन्हें तैनात भी कर दिया जाएगा
– दावा किया जा चुका है कि, ये मिसाइल पूरे अमेरिका के आधे तटीय इलाके को तबाह कर सकती है
– इस मिसाइल को रूस अपने पूर्वी साइबेरिया स्थित फैक्ट्री में बनाता है
– इस फैक्ट्री को ‘डूम्सडे प्लांट’ कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- Kim Jong ने अपनी बेटी को दिखाई अमेरिका की तबाही! पहली बार आई दुनिया के सामने
जहां गिरी मचा देगी तबाही
रूस की ये मिसाइल 25 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की तूफानी रफ्तार से हमला करती है। मिसाइल परीक्षण रूस के व्यापक सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। रूस के कर्नल जनरल सर्गेई काराकेइव ने कहा कि RS-28 सरमत मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है। यह इस मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण कब और कहां किया गया है। इससे पहले इसी महीने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बारे में कहा गया था कि वह साल के अंत तक अपनी अपराजेय मिसाइल के दूसरे परीक्षण की योजना बना रहे हैं। रूस की ये हाइपरसोनिक मिसाइल इतनी खतरनाक है कि, ये 1 मिसाइल ही अपने साथ 15 वारहेड ले जा सकती है और दुश्मन के कई लक्ष्यों को परमाणु बम गिराकर तबाह कर सकती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…