अंतर्राष्ट्रीय

पुतिन के दांव से कांपे ज़ेलेन्स्की! रूस के फास्फोरस बम से यूक्रेन हुआ धुआं धुआं

Russia-Ukraine: पुतिन ने कर दिया है यूक्रेन पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला। पुतिन के इस हमले से यूक्रेन के कई शहर आग की चपेट में आ गए हैं। जेलेंस्की का आरोप है कि रूस यूक्रेन (Russia-Ukraine) पर फास्फोरस बम से हमला कर रहा है, जो कि युद्ध अपराध है। बता दें कि फास्फोरस सबसे ज्वलनशील पदार्थ है। ऐसे में फास्फोरस बम से हमले के बाद पूरे इलाके में भीषण आग लग जाती है, जिस पर काबू पाना मुश्किल होता है। ऐसे में सब कुछ मिनटों में जलकर राख हो जाता है। इस हमले से ज्यादातर लोगों के बचने का कोई मौका नहीं मिल पाता।यूक्रेन ने रूस (Russia-Ukraine) पर युद्ध में फास्फोरस बम से हमला करने का आरोप लगाया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन सेना के द्वारा जारी ड्रोन फुटेज में बखमुत शहर को जलते हुए देखा जा सकता है, जो शहर पर व्हाइट फास्फोरस की बारिश के रूप में दिखाई दे रहा है। हालांकि व्हाइट फास्फोरस हथियारों पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन नागरिक क्षेत्रों में उनका उपयोग युद्ध अपराध माना जाता है। यह तेजी से फैलने वाली आग पैदा करते हैं जिसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है। रूस पर पहले भी इनका इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं।

संदिग्ध फास्फोरस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए गए हैं, अन्य वीडियो में जमीन पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और फास्फोरस के सफेद बादल रात के आकाश को रोशन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से रूस पर कई बार व्हाइट फास्फोरस का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। मास्को ने सार्वजनिक रूप से व्हाइट फास्फोरस का उपयोग करने के लिए कभी स्वीकार नहीं किया है। बीते साल क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि रूस ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन नहीं किया है। जबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि व्हाइट फास्फोरस का इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़ें: भारत में बनेगा Russia का ये खौफनाक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन ढेर

रूस (Russia-Ukraine) महीनों से बखमुत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। पश्चिमी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि हमले में मास्को के हजारों सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फास्फोरस हमले में आग लगाने वाले गोला-बारूद के साथ बखमुत के खाली क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। कीव के विशेष बल कमान ने कहा कि मास्को की सेना शहर को नष्ट करने के लिए कार्रवाई जारी रखे हुए है। यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में कथित हमला कब हुआ, लेकिन यूक्रेन द्वारा साझा किए गए फुटेज में ऊंची इमारतों को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago