अंतर्राष्ट्रीय

युद्ध बरसी पर पुतिन का खतरनाक प्लान,Ukraine को उड़ाने के लिए 5 लाख सैनिक करेंगे हमला

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) की जंग को हमला बोले पूरा एक साल होने वाला है। इतने दिनों में रूस ने यूक्रेन के शहरों को खंडहर बना दिया है। रूस- यूक्रेन (Russia-Ukraine) की जंग में यूक्रेन को अपने कई शहरों को खोना पड़ा है। कई अन्य शहरों पर कब्जे के लिए रूस ने हमले तेज कर दिए है। इस दौरान अब यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) ने कहा है कि रूस 24 फरवरी को कीव पर एक बड़े हमले की योजना बना रहा है। मंत्री ने बुधवार को फ्रांस की यात्रा के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने एमजी-200 एयर डिफेंस रडार खरीदने के लिए एक सौदा किया। बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

क्या 2023 होगा जीत का साल?

बीबीसी ने बीएफएम से मंत्री के हवाले से कहा, आधिकारिक तौर पर रूस ने तीन लाख सैनिकों की घोषणा की है, लेकिन हमारे आकलन के अनुसार ये और अधिक हैं।’ रक्षा मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के सैनिक दुश्मन देश पर जवाबी हमला करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि साल 2023 सैन्य जीत का वर्ष हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना अपने कब्जे वाले क्षेत्रों को नहीं छोड़ सकती। इस बीच यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार के हवाले से बीबीसी ने बताया कि डोनबास में लड़ाई जारी है, जहां रूसी सेना और वैगनर समूह के भाड़े के सैनिक बखमुत शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Ukraine को सिर्फ एक ही बम से उड़ा देगा रूस! सावधान आगे Nuclear War है

रूसी सैनिक डोनेट्स्क, लुहांस्क में घुसे

उन्होंने बताया मॉस्को की सेना लाइमैन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है, जिसे यूक्रेनी सैनिकों ने अक्टूबर 2022 में वापस ले लिया था। टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर उन्होंने लिखा, ‘रूसी सैनिक सक्रिय रूप से डोनेट्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों की सीमाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सैनिक यूक्रेनी भूमि की हर हाल में रक्षा करेंगे।’

पुतिन और जेलेंस्की क्या बोले?

राष्ट्र के नाम अपने एक वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, रूसी आतंकवाद को रोकने का एकमात्र तरीका इसे पराजित करना है… टैंकों से, लड़ाकू विमानों से और लंबी दूरी की मिसाइलें से। दूसरी ओर गुरुवार को पुतिन ने यूक्रेन पर अपने देश के आक्रमण की तुलना नाजी जर्मनी के खिलाफ लड़ाई से की।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago