अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन को माननी होंगी शर्तें…वरना सेना देगी जवाब,रूस की जेलेंस्की को करारी धमकी

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध फरवरी 2022 में शुरु हुआ था। वहीं अब साल 2023 आने में चंद दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अब तक यह युद्ध खत्म नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन को कड़ी चेतावनी दी है। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक सर्गेई लावरोव ने कहा यूक्रेन को रूस की क्षेत्र को छोड़ने की मांगों को स्वीकार करना चाहिए। यदि यूक्रेन ऐसा नहीं करेगा तो रूसी सेना इस मुद्दे से निपटेगी। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने की बात भी कर चुके हैं।

क्या बोले लावरोव

उन्होंने बीते सोमवार को कहा, दुश्मन हमारे यूक्रेन के डिमिलिट्राइजेशन और डिनाज़िफिकेशन के प्रस्तावों से वाकिफ है। रूस (कब्जाए इलाकों के साथ) की ओर आने वाले हर खतरे से निपटा जाएगा। लावरोव बोले इन प्रस्तावों को सौहार्दपूर्ण तरीके से स्वीकार करने के लिए थोड़ा सा समय बचा है। नहीं तो रूसी सेना इस मुद्दे से निपटेगी। युद्ध को खत्म करने वाली गेंद यूक्रेन और अमेरिका के पाले में हैं। वे जब चाहें तब इस मूर्खतापूर्ण संबंध को खत्म कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: New Year से पहले रूस की वार्निंग, कहा- मान लो Zelensky हमारी बात वरना अंजाम बुरा होगा

किन इलाकों को छोड़ने की कर रहे बात

लावरोव यूक्रेन से जिन इलाकों को छोड़ने को कह रहे हैं, उनमें दोनेत्स्क, लुहांस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन क्षेत्र शामिल हैं। 21 फरवरी को युद्ध शुरु करने से कुछ दिन पहले पुतिन ने घोषणा की थी कि रूस पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस को एक देश के तौर पर मान्यता देगा। युद्ध की शुरुआत में यूक्रेन ने जापोरिज्जिया और खेरसॉन के क्षेत्रों पर भी कब्जा किया था। लेकिन नवंबर में यूक्रेन ने एक बार फिर खेरसॉन को वापस कब्जा लिया।

पुतिन कर चुके है युद्ध खत्म करने की बात

वैसे सर्गेई लावरोव का यह बयान उस वक्त सामने आया है, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने रविवार को कहा था कि वह युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन के साथ बातचीत को तैयार हैं। पुतिन ने कहा था, ‘रूस बातचीत से इनकार नहीं करता है, यूक्रेन है जो पीछे हट रहा है। रूस अपने हितों की रक्षा कर रहा है।’ पुतिन के इस बयान पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति सिर्फ कह रहे हैं वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वह युद्ध खत्म करने वाले बिल्कुल शून्य संकेत दिखा रहे हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago