अंतर्राष्ट्रीय

कट्टरपंथियों को नहीं हजम हुआ Saudi Arabia का हैलोवीन डे मानना,सुनाई खरी-खोटी

Halloween Party in Saudi Arabia: आमतौर पर मुस्लिम देशों का नाम सुनते ही आंखों के सामने सबसे पहले कट्टरपंथ और ऐसी छवि सामने आती है जिसमें महिलाओं पर तमाम बंदिशे होती हैं, वहीं पुरुषों पर भी कई तरह के प्रतिबंध होते हैं, पर हर जगह ऐसा हो ये जरूरी भी नहीं है। कई मुस्लिम देश ऐसी रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक देश सऊदी अरब भी है। वैसे तो इसे दुनिया में सेंटर ऑफ इस्लाम कहा जाता है, लेकिन यहां अन्य मुस्लिम देशों की तरह कट्टरपंथी हावी नहीं हैं। इस दौरान सोमवार को यहां से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने दूसरे मुस्लिम देशों में हंगामा खड़ा कर दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सऊदी में हैलोवीन पार्टी का आयोजन

दरअसल, 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे (Halloween day) था। इस मौके पर सऊदी अरब में कई जगह हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। सऊदी सरकार ने लोगों को हैलोवीन पार्टी करने की अनुमति दे दी थी। ऐसे में लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। राजधानी रियाद के कई इलाकों की सड़कों पर दूर-दूर तक हैलोवीन ड्रेस पहने लोग घूमते नजर आए। कई लोगों ने तो सऊदी अरब की पारंपरिक ड्रेस थ्रोब में में ही डरावना फेस मास्क लगाकर अपना लुक अलग किया और पार्टी में शामिल हुए।

सऊदी अरब को लगातार बदल रहे MBS

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ही सऊदी के इतिहास में पहले ऐसे क्राउन प्रिंस हैं, जिन्होंने इस्लामिक राष्ट्र में इस तरह के बदलावों को बढ़ावा दिया। हालांकि, इसका रिएक्शन भी उन्हें मिलता है और काफी लोग इस बात की लगातार आलोचना भी करते हैं। मोहम्मद बिन सलमान के राज में ही सऊदी में महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति दी गई, सिनेमा हॉल की शुरुआत की गई और अब हैलोवीन के फैसले ने तो सबको चौंका ही दिया है। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि जिस सऊदी अरब में पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन नहीं मनाया जाता है, वहां हैलोवीन मनाने की अनुमति देना वाकई अजीब है।

ये भी पढ़े: जब-जब मातम में बदला जश्न, सियोल ने याद दिलाए ये खतरनाक हादसे

कट्टरपंथियों को रास नहीं आया

वहीं यह तस्वीरें कट्टरपंथियों को हजम नहीं हो रही हैं। तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर ऐसे लोग एक्टिव हो गए और जमकर इसके खिलाफ कमेंट कर रहे है। इस बीच किसी ने लिखा कि इस तरह के आयोजन मत करो, अल्लाह से डरो। एक यूजर ने लिखा कि सऊदी अरब में हैलोवीन, मतलब अब कयामत दूर नहीं। कई लोग हैलोवीन सेलिब्रेट करने को हराम और हलाल बता रहे हैं। यानी जो करना इस्लाम में पूरी तरह गलत है। हालांकि इसके पक्ष में भी कई लोग दिखे और कट्टरपंथ से ऊपर उठने की सलाह दी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago