पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) गुरुवार से फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि उनके वहां पहुंचने के बाद स्वागत से जुड़ा एक वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Shehbaz Sharif) ऑफिस की ओर से पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। यहां पर वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन अपनी मीटिंग्स से ज्यादा शरीफ अपने उस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं जो इस समय वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग पाकिस्तानी पीएम के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बाद लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या इसी तरह से महिलाओं का सम्मान किया जाता है।
जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि एक लेडी प्रोटोकॉल ऑफिसर पाकिस्तान के पीएम शहबाज को कार तक रिसीव करने आती है। भयंकर बारिश के बीच पीएम के लिए रेड कारपेट बिछा है।उस ऑफिसर ने छाता पकड़ा हुआ होता है और वह इस तरह से छाता पकड़ती हैं कि दोनों लोग बिना भीगे हॉल के अंदर जा सकें। लेकिन कार से उतरने के बाद शहबाज थोड़ी देर तो उस महिला के साथ रहते हैं मगर कुछ ही समय में वह उनसे छाता ले लेते हैं और आगे निकल जाते है। इसके बाद वह ऑफिसर भीगते हुए अंदर आती हैं।
इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और शहबाज को जमकर कोस रहे हैं। कुछ लोग तो उन्हें कार्टून कैरेक्टर मिस्टर बीन तक से कंपेर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि यही तो शहबाज की खासियत है जिसे कोई नहीं जानता है। कुछ यूजर्स उन्हें ट्विटर पर छाता चोर तक कह रहे हैं। शहबाज ने आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से भी मुलाकात की है। उन्होंने क्रिस्टीना को पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: China का नया प्लान! Pakistan में लगाएगा विशाल परमाणु बिजली प्लांट, समझौते पर किए हस्ताक्षर
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…