'सुन्नी पाकिस्तान' से अलग आजाद मुल्क बनाने की तैयारी में शिया मिलिशिया!

पाकिस्तान में सिंधी और बलूचों  के आजादी के ऐलान से पहले पाकिस्तान के शिया मुसलमान अलग आजाद मुल्क  का ऐलान करने की दिशा काफी आगे बढ़ चुके हैं।पाकिस्तान के लगभग 3 करोड़ शिया मुसलमानों के साथ पाकिस्तान में दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जाता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर-ए-झांगी जैसे आतंकी गिरोहों के जरिए शियाओं पर हमले कराती रहती है। यही कारण है कि शिया मुसलमान पाकिस्तान की सुन्नी सरकार से आजाद होना चाहते हैं।

<img class="wp-image-17070 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/11/Shia-wants-Freedom-from-Pakistan-1.jpg" alt="Shia wants Freedom from Pakistan" width="1280" height="850" /> सुन्नी पाकिस्तान से अलग मुल्क की आवाज बुलंद करते शिया समुदाय के लोग (गूगल फोटो)

एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में 1985 से शियाओं के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जा रहे हैं। लगभग 35 वर्ष के कालखण्ड में पाकिस्तान के शिया समुदाय पर लगभग 3 हजार से ज्यादा हमले किए गए हैं। शिया मुसलमानों पर हमलों की ये वो संख्या है जो सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। इसके अलावा शिया मुसलमानों पर कई बार हमले हुए हैं शिया समुदाय के लोगों की जानें भी गई हैं लेकिन सुन्नी पंजाबी बाहुल्य वाली सरकार और सेना ने बाहरी दुनिया को हवा भी नहीं लगने दी। बहरहल, शिया मुसलमानों पर हुए 3 हजार से ज्यादा हमलों में 15 हजार लोगों की हत्या की गई हैं। शिया समुदाय पर हमलों का यह सिलसिला रुकने और थमने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है।पाकिस्तान में उत्पीड़न और अत्याचार का नतीजा है कि शिया समुदाय ने भी पाकिस्तान की अत्याचारी फौज के खिलाफ अपनी मिलिशिया फोर्स तैयार कर ली है। ये मिलिशिया गुरिल्ला वॉर से लेकर आमने-सामने की जंग में भी पाकिस्तानी फौज का मुकाबला कर सकते हैं। ऐसा बताया जाता है कि पाकिस्तान में शिया मिलिशिया की संख्या पाकिस्तानी फौज से लड़कर अलग देश बनाने के लिए काफी है।

<img class="wp-image-17073 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/11/Shia-wants-Freedom-form-Pakistan1.jpg" alt="Shia wants Freedom Pakistan" width="1280" height="850" /> पाकिस्तान में हत्या और अत्याचार से आजिज शिया चाहते हैं अलग मुल्क

शिया मिलिशिया को पाकिस्तान की सरकार, स्टेटपुलिस और रेंजर्स में भर्ती शिया कैडर का भी पूरा सपोर्ट है। पाकिस्तानी मीडिया एक वर्ग भी शिया मिलिशिया को भरपूर सपोर्ट करता है। कहा तो यह भी जाता है कि शिया मिलिशिया और बलूच विद्रोही पाकिस्तानी फौज के खिलाफ एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। शिया मिलिशिया फाटा में ज्यादा सक्रिए है। ऐसा समझा जाता है कि शिया मिलिशिया की हलचल को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने फाटा (फेडरली एडमिनिटर्ड ट्राइबल एरिया) को खैबर पख्तूनख्वाह में शामिल कर उसकी स्वायत्ता को खत्म कर दिया था।

<img class="wp-image-17064 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/11/Shia-wants-Freedom-from-Pakistan3.jpg" alt="Shia wants Freedom from Pakistan" width="1280" height="850" /> सुन्नियों के जुल्म-ओ-सितम से आजादी के लिए दुआ करते शिया समुदाय के लोग

पाकिस्तान सरकार का फाटा को खैबर पख्तूनख्वाह में शामिल करने मकसद शिया मिलिशिया पर अंकुश लगाना और शिया समुदाय को सुन्नी रवायतों के अनुसार जीने और इस्लाम की प्रेक्टिस के लिए मजबूर करना था। लेकिन इसका नतीजा उल्टा हुआ है। अपुष्ट आंकड़ों के मुताबिक 2018 के बाद शिया मिलिशिया के का़डर में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। ऐसा भी माना जा रहा है कि ट्रंप के शासन काल में ईरान और अमेरिका के संबंधों में तनाव न बढ़ा होता तो शिया मिलिशिया ईरान के प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष मदद से शीस्तान की आजादी का ऐलान कर चुका होता।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago