अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi को देख कर ऑस्ट्रेलिया में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, सिडनी में आज करेंगे भारतीयों को संबोधित

हर तरफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का डंका बज रहा है। नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक अलग ही पहचान दिलाई है। आज सुपरपावर कहलाए जाने वाले देश को साथ भारत कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहा है। आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसा चेहरा बन गए हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने लोकप्रियता के मामले में कई देश के दिग्‍गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉप पर जगह मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। मंगलवार को सुबह ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी फर्म फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ मुलाकात के बाद उनका यह दौरा शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से भी मुलाकात की। अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव के रूप में पीएम मोदी सोमवार को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। अगले दो दिनों तक प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई व्यापारियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

PM Modi का स्वागत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों से किया

भारतीय समुदाय के लोगों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों से किया। प्रधानमंत्री मंगलवार को सिडनी के ओलंपिक पार्क के कुडोस पार्क एरिना में आयोजित होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन कर रहा है। यह 2014 के बाद से पीएम मोदी का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले कहा कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि वह आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया के प्रमुख मंच जी20 लीडर्स समिट के लिए सितंबर में नई दिल्ली जाने के लिए उत्सुक हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच का आपसी विश्वास समय के साथ सहयोग में बदला है, विशेष रूप से रक्षा और सुरक्षा मामलों पर।

यह भी पढ़ें: India Vs China: G-20 बैठक का चीन ने किया विरोध तो PM Modi ने दिया यह जवाब, जानिए क्या बोले

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago