इस बात में जरा सा भी दोराय नहीं है कि भारतीय अर्थव्यस्था की मजबूती का डंका इस समय पुरी दुनिया में बज रहा है। बीते सालों में कोरोना और अब यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को हिलाकर रख दिया है। इन सब संकटों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। विदेशी मीडिया भी इसका संज्ञान ले रही है। लेकिन एक अखबार ने अपनी स्टीरियोटाइप खबर से विवाद खड़ा कर दिया है।
स्पैनिश अखबार, ला वैनगार्डिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रिपोर्ट करने के लिए एक सपेरे के कैरिकेचर का इस्तेमाल करके विवाद खड़ा कर दिया है। अखबार ने 9 अक्टूबर को अपने पहले पन्ने पर ‘नस्लवादी स्टीरियोटाइप’ तस्वीर प्रकाशित की थी। अखबार की हेडलाइन में लिखा था, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था का समय।’ खबर में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तार से लिखा है कि कैसे यह मजबूती से आगे बढ़ रही है। हालांकि जिस वजह से विवाद खड़ा हुआ है वो है सपेरे की तस्वीर।
लोकसभा सांसद ने साझा किया पोस्ट
बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा के लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने ट्विटर पर फ्रंट पेज की तस्वीर शेयर करते हुए अखबार की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, भारतीय अर्थव्यवस्था का समय स्पेनिश वीकली न्यूजपेपर की टॉप स्टोरी है। जहां भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को वैश्विक पहचान मिल रही है, वहीं आजादी के दशकों के बाद भी हमारी छवि को सपेरों के रूप में चित्रित करना सरासर मूर्खता है। विदेशी मानसिकता से उपनिवेशवाद को खत्म करना एक मुश्किल काम है।
ये भी पढ़े: घातक प्लान को अंजाम देने भारत आए चीन विदेश मंत्री वांग यी, लेकिन एस जयशंकर के आगे न चली
सिर्फ भाजपा सांसद ही नहीं, बल्कि जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने भी अखबार की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत अच्छा है कि दुनिया नोटिस ले रही है, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक सपेरा की तस्वीर का इस्तेमाल करना अपमानजनक है।” लेखक रजत सेठी ने भी अखबार की नस्लवादी खबर की निंदी की। उन्होंने कहा, “जहां दुनिया भारत की आर्थिक ताकत को नोटिस कर रही है, वहीं भारतीय सपेरे का नस्ली चित्रण बेरोकटोक जारी है।
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिमी देशों की मीडिया ने भारत का ‘नस्लीय’ चित्रण किया हो। इससे पहले इसरो की ऐतिहासिक सफलताओं पर भी इसी तरह की खबरें देखने को मिलती रही हैं। दुनिया भारत की तरक्की को नोटिस तो कर रही है लेकिन उनके जहन के शायद भारत की उपनिवेशवाद की छवि निकल नहीं रही है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…