Hindi News

indianarrative

Taliabn के बयान से पाकिस्तान सरकार की हिली कुर्सी, कहा- भारत का तहे दिल से शुक्रिया- देखें वीडियो

खराब गेहूं देने पर Pkaistan पर भड़क उठा Taliabn

पाकिस्तान और तालिबान की दोस्ती पूरी दुनिया ने देखी है। अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में लाने में पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इमरान खान तो शुरुआत से ही तालिबानियों का गुणगान कर रहे हैं। उन्हें जब-जब मौका मिला तब-तब उन्होंने दुनिया के सामने अपने तालिबानी प्यार को जाहिर किया। लेकिन, उन्हें कहा पता था कि एक दिन यही तालिबान उनके लिए सिरदर्द बन बैठेगा। हालांकि, आज तालिबान जो पाकिस्तान का दुश्मन बन बैठा है उसमें इमरान खान की फौज का ही हाथ रहा है। खैर अब तालिबान ने जो कहा है उससे पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। तालिबान ने पाकिस्तान के गेहूं को घटिया बताते हुए खूब लताड़ लगाई है। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह की भारत के अनाज को अच्छा क्विलिटी बताते हुए तारिफ किया है। इससे इस्लामाबाद में बैठी इमरान खान सरकार को जरूर मिर्ची लगी होगी।

अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से ही एक बड़ी मानवीय आपदा खड़ी हो गई है। भूख से जूझ रहे आम लोगों की मदद के लिए भारत समेत दूसरे देश अफगानिस्तान को दान में अनाज दे रहे हैं। लेकिन अब इसी मसले पर तालिबान का एक अधिकारी पाकिस्तान पर भड़का है। उसने सोशल मीडिया पर भारत की तारीफ की और पाकिस्तान की आलोचना। इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमें तालिबान का अधिकारी पाकिस्तान के गेहूं की आलोचना करता दिख रहा है। वीडियो को अफगानिस्तान के पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी ने पोस्ट किया है। जिसमें तालिबानी अधिकारी कहता है, पाकिस्तान ने जो गेहूं भेजा है, वो खाने लायक नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अफगानिस्तान के लोग अच्छी गुणवत्ता का गेहूं भेजने के लिए भारत को धन्यवाद बोल रहे हैं। बता दें कि, भारत ने दूसरी खेप में अफगानिस्तान में 50,000 मीट्रिक टन गेंहू दान में देने के लिए कहा है जिसका 2000 मीट्रिक टन गेहूं पहुंच चुका है।

हमदुल्ला अरब नाम के एक यूजर ने कहा, अफगान लोगों को लगातार समर्थन देने के लिए भारत को शुक्रिया। हमारी लोगों की लोगों से दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। जय हिंद। एक अन्य यूजर ने कहा, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जो गेहूं दान में दिया है, वो खराब है, जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। भारत ने हमेशा अफगानिस्तान की मदद की है।