अंतर्राष्ट्रीय

Taliban ने उड़ाया मजाक, कहा- Pakistan ने खुद को सौंप दिया तो भी नहीं लेंगे, Loan कौन चुकाएगा

Taliban On Pakistan Default Risk Debt: पाकिस्तान में इस वक्त कही तरह की तबाही मची हुई है। सबसे बड़ी तो आर्थिक तबाही मची हुई है। देश कंगाली के कगार पर है। न खाने के लिए पैसा है न लोन चूकाने के लिए। बिजली की भारी संकट है, सब्जियां तक मुल्क में नहीं बची हैं। इसी तरह हर जरूरतों की सामानों की कमी के पाकिस्तान जूझ रहा है। देश के डिफाल्ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल ये है कि, पाक सरकार को अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की इमारतों को बेचना पड़ रहा है। चीन, सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से पाकिस्तान लगातार कर्ज ले रहा है। पाकिस्तान की इस बदहाली का मजाक तालिबान (Taliban On Pakistan Default Risk Debt) तक ने उड़ा दिया है। तालिबान का कहना है कि, अगर पाकिस्तान (Taliban On Pakistan Default Risk Debt) ने उसे खुद को सौंप दिया तो भी वो उसे नहीं लेगा। तालिबान ने कहा कि, उसका लोन कौन चुकाएगा।

तालिबान ने कहा, पाकिस्तान ने खुद को सौंप दिया तो भी नहीं लेंगे
दुनिया के सामने कटोरा पाकिस्तान खड़ा है लेकिन, सेना पर खर्च बढ़ाता जा रहा है। यही कारण है कि, उसे बजट घाटा झेलना पड़ रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में तालिबानी सेना के अधिकारी जनरल मोबिन खान से सवाल किया जाता है कि क्‍या आप पाकिस्‍तान की सीमा को पार कर रहे हैं। इस पर जनरल मोबिन ने जवाब दिया, ‘पाकिस्‍तान को अगर उन्‍होंने हमें खुद ही दे भी दिया तो हम नहीं लेंगे। उनका कर्जा कौन चुकाएगा।’ तालिबानी कमांडर ने कंगाल पाकिस्‍तान का यह मजाक ऐसे समय पर उड़ाया है जब दोनों के बीच सीमा पर कई बार भीषण संघर्ष हो चुका है जिसमें दोनों ही पक्षों के कई लोग मारे गए हैं।

कंगाल पाकिस्तान के पास खाने के लिए पैसे नहीं लेकिन, आतंकियों पर बहा रहा पैसे
पाकिस्तान डिफाल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्‍तान के पूर्व वित्‍त मंत्री मिफ्ताह इस्‍माइल ने जोर देकर कहा है कि देश के डिफाल्‍ट होने का खतरा बहुत बढ़ गया है। उन्‍होंने शहबाज सरकार से अपील की है कि वह अर्थव्‍यवस्‍था को बचाने के लिए कदम उठाए। उन्‍होंने सलाह दी कि शहबाज सरकार आईएमएफ और विश्‍वबैंक से तत्‍काल संपर्क करे। पाकिस्‍तान को 31 अरब डॉलर का कर्ज लौटाना है। इस हाल में भी पाकिस्तान आतंकियों पर जमकर पैसे बहा रहा है। जनता के बारे में उसे सोचने से फुर्सत ही नहीं है। दुनिया के सामने कश्मीर राग अलापना है, भारत के खिलाफ जहर उगलना है, गाली देना है। लेकिन, खुद की दुर्दशा इतनी बदतर है उसका हल नहीं निकाला जाता। इस वक्त हाल यह है कि, तालिबान भी पाकिस्तान पर भारी हुआ पड़ा है।

जंग की ओर जा रहे पाकिस्तान और अफगानिस्तान
तालिबान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद चल रहा है। पाकिस्तान की सेना सीमा पर बाड़ लगाना चाहती है लेकिन, तालिबानी इसका विरोध कर रहे हैं। तालिबान डूरंड लाइन को भी नहीं मान रहे हैं और पाकिस्तान के पेशावर शहत कर अपना दावा ठोक रहे हैं। यहां तक कि, तालिबान के आते ही टीटीपी आतंकी भी पाकिस्तानी सेना पर भीषण हमले कर रहे हैं। ऐसे में टीटी के खिलाफ अब पाकिस्तानी सेना सैन्य कार्रवाई करने जा रही है। दोनों देशों के बीच जो हालात पैदा हुए हैं वो जंग की ओर ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bilawal Bhutto सिंध में हिंदू विधवा के साथ रेप, फिर सिर काटकर निकाला मांस

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago