अंतर्राष्ट्रीय

China- Russia की दोस्ती में आई दरार! टूट रहा है ‘नो लिमिट’ वाला याराना, आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो बदलने लगे रिश्‍ते?

चीन और रूस (China- Russia) की दोस्ती जगजाहिर है। मगर अब ऐसा मालूम हो रहा है की जिनपिंग पुतिन का रिश्ता खटाई में जा रहा है। दोनों देशों के बीच दोस्‍ती को ‘नो लिमिट्स’ वाली फ्रें‍डशिप करार दिया था। इसका मतलब ऐसी दोस्‍ती जिसकी कोई सीमा नहीं है। दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं है लेकिन फिर भी रिश्‍तों को मजबूत माना जाता रहा है। लेकिन अब इस दोस्‍ती में दरार आ गई है। अमेरिका का मुकाबला करने के मकसद से साथ आए दोनों देशों के बीच अब कई मसलों पर मतभेद सामने आ रहे हैं। पर्यवेक्षकों के अनुसार, चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव और मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति ने चीन-रूस दोस्‍ती को बढ़ावा दिया हो लेकिन अब इस साझेदारी में दरारें दिखाई देने लगी हैं।

चीनी नागरिकों को भेजा वापस

हाल ही में रूस-कजाखिस्तान के बॉर्डर पर हुई घटना इस बात की पुष्टि करती है। यहां पर पांच चीनी (China- Russia)  नागरिकों को रूस के अधिकारियों ने चार घंटे की जांच के बाद भी उनके देश में दाखिल होने से बैन कर दिया। उनके वीजा भी कैंसिल कर दिए गए। सिर्फ इतना ही नहीं मॉस्को में चीनी दूतावास ने वीचैट पर एक पोस्‍ट लिखकर रूस पर हमला बोला।

पांच अगस्‍त को चीन दूतावास की तरफ से लिखी पोस्ट में कहा गया, ‘इस घटना में रूस की तरफ से ‘क्रूर’ और अत्यधिक कानूनी प्रक्रियाओं ने चीनी नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है।’ रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से सफाई भी दी गई कि उसकी चीनी नागरिकों के खिलाफ नीतियां भेदभावपूर्ण नहीं हैं। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताश कि पांच चीनी नागरिकों के वीजा आवेदन पर जो डेस्टिनेशन बताई गई थी, वह ओरिजिनल डेस्टिनेशन से अलग है।

चीन ने किया यूक्रेन शांति का समर्थन

चीन ने आगे आकर यूक्रेन शांति समझौते पर सऊदी अरब की मीटिंग में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा था। इस मीटिंग से रूस गायब था। चीन ने इस मीटिंग की तारीफ तक की। जबकि भारत ने जेद्दा मीटिंग में हिस्‍सा लिया। भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शांति का वह प्रस्‍ताव जो हर पक्ष को स्‍वीकार हो, उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: BRICS में China की चाल को PM Modi ने कर दिया फेल, दोस्त Russia ने भी दिया साथ, मुँह ताकते रह गए जिनपिंग

चीन के कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की जंग में चीन की हालत बहुत ही बुरी रही है। फॉरेन अफेयर्स के साल 2022 के एक आर्टिकल में चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यान ज़ुएटॉन्ग ने कहा था, ‘यूक्रेन में रूस के युद्ध ने चीन (China- Russia) के लिए एक रणनीतिक संकट पैदा कर दिया है। इस संघर्ष ने अरबों डॉलर के चीनी व्यापार को ब्‍लॉक कर दिया है। पूर्वी एशिया में तनाव बढ़ा दिया है। लोगों को रूस समर्थक और विरोधी खेमों में बांटकर चीन के भीतर राजनीतिक ध्रुवीकरण और गहरा हो गया है।’

नागरिकों के बीच भरोसा न होना

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की स्टेट काउंसिल के काउंसलर कार्यालय के सार्वजनिक नीति अनुसंधान केंद्र के उपाध्यक्ष हू वेई के हवाले से लिखा है, ‘चीन को रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नहीं जोड़ा जा सकता है और जितनी जल्दी हो सके इसे बंद करने की जरूरत है।’ चीनी सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, हू वेई के बयान वाले सभी चीनी सोशल मीडिया पोस्ट को चीनी सरकार ने इस साल मार्च में तुरंत ब्लॉक कर दिया था ताकि यह वायरल न हो सके।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago