अंतर्राष्ट्रीय

क्या नया साल लाएगा थर्ड वर्ल्ड वॉर? पुतिन और किम के इरादों से बेचैन हुई दुनिया

Third World War: नया साल शुरू होने में महज एक दिन शेष रह गया है और चीन में कोरोना पीक पर है। इतना ही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि आने वाले दिन कोरोना के लिहाज से बेहद चिंता की बात है। इसके अलावा एक और चीज है, जिससे दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। इसका कारण है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तरी कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग का दिमाग। दरअसल,पश्चिमी देश इन दोनों नेताओं को सनकी भी कहती है। एक तरफ यूक्रेन दावा कर रहा है कि पुतिन बेलारूस के तानाशाह के साथ मिलकर बहुत विनाशकारी योजना बना रहा है।

जहां पुतिन इस बात को साफ कर चुकें हैं कि जीत से कम उन्हें नहीं चाहिए। उधर, उत्तरी कोरिया का तानाशाह किम बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागने से बाज नहीं आ रहा है। नॉर्थ कोरिया की घातक मिसाइलें कभी जापान में गिरती हैं कभी दक्षिण कोरिया में। इन दोनों नेताओं के इरादे नए साल में बड़ा संकट पैदा कर सकते हैं। क्या ये थर्ड वर्ल्ड वॉर की आहट है?

नये साल पर यूक्रेन सहमा

रूस और यूक्रेन की जंग को 24 फरवरी को एक साल पूरा हो जायेगा। यही वो दिन था जब रूस ने पूरी ताकत से यूक्रेन की धरती पर हमला बोला था। इस युद्ध में अभी तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है, अरबों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। यूक्रेन के खूबसूरत शहर श्मशान घाट में बदल चुके हैं लेकिन, पुतिन पिघलने वाले नहीं हैं। पुतिन के मुलाजिम साफ कर चुके हैं कि रूस यूक्रेन के साथ कोई समझौता नहीं करने वाला।

ढाई लाख सैनिकों को भेजने की तैयारी

सर्दियों के मौसम के बाद यूक्रेन और रूस के बीच जंग की दिशा और दशा दोनों बदलने वाली है। इसकी पूरी निर्भरता पुतिन की तरफ से हो सकती है। कुछ दिन पहले ही पुतिन ने कहा था कि उसके 50 हजार से ज्यादा सैनिक वॉर फ्रंट पर तैनात हैं, जबकि ढाई लाख सैनिकों को अगले साल यूक्रेन में आक्रमण के लिए तैयार किया जा रहा है।

पुतिन जीत से कम नहीं चाहते

वैसे पुतिन पहले से ही यह बात साफ कर चुके है कि जीत से कम पर वो मानने वाले नहीं और यूक्रेन इस बात का ऐलान कर चुका है कि उसके सैनिक आख़िरी दम तक पीछे हटने वाले नहीं। यूक्रेन ने भी हाल ही में दावा किया था कि व्लादिमीर पुतिन नये साल पर कुछ खतरनाक कर चुके हैं। राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन बेलारूस के साथ मिलकर यूक्रेन के खिलाफ कुछ योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने लोगों और सेना को सचेत किया और कहा कि पुतिन के इरादे ठीक नहीं हैं।

ये भी पढ़े: ये हमला नहीं जंग है!बस 3 मीटर की दूरी पर चीन-अमेरिका के जेट,दोनो देशो के बीच तेज हुआ बवाल

सबसे पॉवरफुल परमाणु शक्ति बनने की सनक

वहीं दूसरी तरह नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन परमाणु परीक्षणों से बाज नहीं आ रहा है। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को कई बार गीदड़ भभकी देने वाले किम जोंग कह चुके हैं कि नॉर्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों पर परमाणु हथियार लगाने की तकनीक के विकास में एक अद्भुत छलांग लगाई है। वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि उसका लक्ष्य दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु शक्ति बनना है। इसीलिए वह लगातार मिसाइल टेस्टिंग करता रहता है। शुक्रवार को ही किम के आदेश पर तीन मिसाइलों का परीक्षण किया गया। दक्षिण कोरियाई सेना ने इसकी पुष्टि की कि सुबह साढ़े आठ बजे उसकी सीमा पर तीन मिसाइलें दागी गई।

इस साल कई बार कर चूका ऐसी हरकत

किम जोंग की सनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पड़ोसी देशों जापान और दक्षिण कोरिया से तनाव बढ़ाने के इस साल 70 बार मिसाइल दाग चुका है। किम जोंग के अंदर दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु शक्ति देश बनने की सनक है। अमेरिका समेत कई देश उत्तरी कोरिया की इस हरकत के जवाब में उसके तीन संस्थानों और खुद किम जोंग पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago