अंतर्राष्ट्रीय

Kim Jong UN की इस मिसाइल से America के छूटे पसीने! जाने कितनी खतरनाक

उत्तर कोरिया का तानाशाह (Kim Jong Un) दुनिया में सबसे आगे निकलने की रेस में लगा रहता है। वह आये दिन मिसाइल टेस्ट करता रहता है। लेकिन सब ही ज़्यादातर फ़ैल होते नज़र आते हैं। अब उत्तर कोरिया ने ऐसे मिसाइल बनाई है जिसे देख कर अमेरिका के भी पसीने छूट गए हैं। उत्तर कोरिया (Kim Jong Un) ने बुधवार को अपने पूर्वी तट से अत्याधुनिक ह्वासोंग-18 मिसाइल को दागा था। उत्तर कोरिया का यह दावा है कि ह्वासोंग-18 मिसाइल अमेरिका तक परमाणु हमला करने में सक्षम है। अमेरिका, उत्तर कोरिया के इसी दावे को लेकर टेंशन में है। इस बीच अमेरिकी नौसेना ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिसाइल रोधी अभ्यास भी किया है।

ह्वासोंग-18 मिसाइल की रेंज 15000 किमी

बुधवार को लॉन्च की गई उत्तर कोरिया की इस मिसाइल का नाम ह्वासोंग-18 है। यह ठोस ईंधन से चलने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।उत्तर कोरिया के जनरल मिसाइल ब्यूरो ने 12 जुलाई को ह्वासोंग-18 को लॉन्च कर इसे परमाणु युद्ध की आशंका के खिलाफ अपनी रक्षात्मक तैयारी करार दिया। यह उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर मिसाइल भी है।उत्तर कोरिया ने दावा किया कि ह्वासोंग-18 मिसाइल की रेंज 15000 किमी तक है।

बुधवार को टेस्ट के दौरान यह मिसाइल 6,648.4 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंची और 1001.2 किलोमीटर की दूरी तय की।विशेषज्ञों का दावा है कि अगर ह्वासोंग मिसाइल को हाई एंगल पर लॉन्च किया गया तो यह 12,875 किमी से अधिक की यात्रा आसानी से करने में सक्षम होगी। ऐसे में इसे अमेरिका पहुंचने में संभवत एक घंटे और 14 मिनट का समय लगेगा।

कितनी शक्तिशाली है उत्तर कोरिया की सेना

ग्लोबल फायर इंडेक्स के 145 देशों की सूची में उत्तर कोरिया 34 नंबर पर है। हालांकि, थलसेना के मामले में उत्तर कोरिया टॉप 5 देशों में शुमार है। उत्तर कोरिया की सेना में कुल 120000 एक्टिव सैनिक हैं। इसके अलावा 60000 लाख रिजर्व सैनिक हैं। उत्तर कोरिया ने अर्धसैनिक बलों में भी 200000 जवानों को तैनात कर रखा है। उत्तर कोरियाई सेना के पास कुल 6645 टैंक हैं, इनमें से सिर्फ 3987 टैंक ही इस्तेमाल के लायक हैं।

यह भी पढ़ें: North Korea के तानाशाह किम जोंग उन की सनक से सहमी दुनिया!

इसके अलावा 5000 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 5000 टोड आर्टिलरी और 2920 रॉकेट लॉन्चर्स हैं।उत्तर कोरिया वायु शक्ति के मामले में काफी कमजोर है। उत्तर कोरियाई वायु सेना में कुल 474 एक्टिव विमान हैं। इनमें 229 लड़ाकू विमान, एक ट्रांसपोर्ट विमान, 85 ट्रेनर, 103 हेलीकॉप्टर और 10 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं।उत्तर कोरियाई नौसेना में कुल 60000 सैन्य कर्मी हैं। इस देश की नौसेना में 1 फ्रिगेट, 4 कॉरवेट्स, 35 पनडुब्बी, 169 पेट्रोल वेसल और 1 माइन स्वीपर शामिल है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago