टाइटैनिक (Titanic) जहाज का डूबना विश्व इतिहास की सबसे बड़ी तस्वीरों में से एक है। यह दुनिया जब तक रहेगी, टाइटैनिक जहाज के डूबने की कहानी हमेशा लोगों के कानों में तैरती रहेगी। तमाम किस्सों-कहानियों के माध्यम से लोग आज भी इसके बारे में बड़े चाव से ही सुनते हैं। लेकिन यह सच है कि इस त्रासदी में हजारों लोग मारे गए थे। टाइटैनिक जहाज के डूबने को 111 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी जब इससे जुड़ी कोई खबर सामने आती है तो लोगों का ध्यान उधर जरूर जाता है। इसी कड़ी में एक और खबर हाल ही में सामने आई जब टाइटैनिक जहाज के मलबे से एक बेशकीमती चीज मिली है।
BBC की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी जहाज डूबने के 111 साल बाद टाइटैनिक के मलबे से मेगालोडन शार्क के दांतों से बना एक हार खोजा गया है। ग्वेर्नसे स्थित कंपनी मैगेलन ने दो पनडुब्बियों की मदद से बर्बाद हो चुके यात्री जहाज का पहला फुल-साइज डिजिटल स्कैन तैयार किया है। ग्वेर्नसे स्थित डीप-सी मैपिंग फर्म ने एक प्रागैतिहासिक शार्क, मेगालोडन के दांतों के साथ सोने के आभूषणों की तस्वीरें ली हैं।
मलबे की साइट के आकार को ध्यान में रखते हुए, मैगेलन के सीईओ रिचर्ड पार्किंसन ने इस खोज को ‘आश्चर्यजनक, सुंदर और रोमांचक’ करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को नहीं पता है कि टाइटैनिक दो हिस्सों में है और अगले और पिछले हिस्से के बीच मलबा 4 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है। टीम ने साइट को इतनी बारीकी से मैप किया है कि हम सभी बारीकियों को देख सके।’यह प्रोजेक्ट इतिहास का सबसे बड़ा अंडरवाटर स्कैन बन गया है। इसमें पानी के नीचे की दुनिया का सटीक 3डी नक्शा तैयार करने के लिए हर एंगल से 7,00,000 तस्वीरें ली गईं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान AI हार पहनने वाली महिला को खोज सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। एक अन्य रिपोर्ट में इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया है। इस प्रोजेक्ट के वीडियो में टाइटैनिक जहाज का पूरा मलबा अब भी नजर आ रहा है। पता चलता है कि टाइटैनिक दो हिस्सों में है। फिलहाल इस तरह के प्रोजेक्ट ने टाइटैनिक जहाज के मलबे को लेकर नई उम्मीद बांधी है कि आने वाले समय में हो सकता है कुछ और बेशकीमती चीजें की खोज की जा सकें, जो अब तक टाइटैनिक के मलबे से नहीं निकाली जा सकी हैं।
यह भी पढ़ें: Titanic जहाज़ की 111 साल बाद की फोटो आई सामने, 200 घंटे में ली गई 7 लाख तस्वीरें
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…