अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine में इस हथियार ने मचाई ज़बरदस्त तबाही, मरने वालों की संख्या ने तोड़ा सीरिया का रिकॉर्ड

यूक्रेन (Ukraine) में साल 2022 में क्लस्टर बम से किए गए हमलों में 300 से ज्यादा लोग मारे गए और 600 से अधिक लोग घायल हुए। यूक्रेन (Ukraine) बीते एक दशक में इन विवादित हथियारों से किए गए हमलों में सबसे ज्यादा जनहानि के मामले में सीरिया से आगे निकल गया है। क्लस्टर हथियारों पर प्रतिबंध की वकालत करने वाले गैर-सरकारी संगठनों के नेटवर्क ‘क्लस्टर म्यूनिशन कोअलिशन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस द्वारा बड़े पैमाने पर और यूक्रेन की ओर से सीमित स्तर पर क्लस्टर बम का इस्तेमाल हुआ। उसने कहा कि यूक्रेन(Ukraine) के खिलाफ युद्ध में रूस द्वारा बड़े पैमाने पर और यूक्रेन की ओर से सीमित स्तर पर क्लस्टर बम के इस्तेमाल से 2022 वैश्विक स्तर पर इन हथियारों से जनहानि के मामले में अब तक का सबसे घातक साल रहा।

क्लस्टर बम हवा में खुलते हैं और बड़े पैमाने पर छोटे बम और हथियार गिराते हैं, जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान होता है। यूक्रेन (Ukraine)  के महा अभियोजक कार्यालय के अनुसार, देश में क्लस्टर बम से सबसे घातक हमला क्रामातोरस्क शहर के एक रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और 135 लोग घायल हुए थे। सीरिया और मध्य-पूर्व एशिया के अन्य युद्ध प्रभावित देशों में लड़ाई धीमी पड़ी है, लेकिन विस्फोटकों के अवशेष हर साल दर्जनों लोगों की जान ले रहे हैं या उन्हें अपंग बना रहे हैं। अमेरिका ने इस साल जुलाई में घोषणा की थी कि वह रूस के खिलाफ इस्तेमाल के लिए यूक्रेन को क्लस्टर हथियारों की आपूर्ति करेगा। अमेरिकी घोषणा के बाद ऐसे हथियारों से होने वाले खतरों को लेकर चिंताएं फिर बढ़ गई हैं।

क्लस्टर बम का दिख रहा कहर

‘क्लस्टर म्यूनिशन कोअलिशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में सीरिया में क्लस्टर बम या उनके अवशेषों की चपेट में आने से कुल 15 लोगों की जान गई और 75 अन्य घायल हुए। इराक में पिछले साल क्लस्टर बम से एक भी हमले की सूचना नहीं मिली, लेकिन वहां इन विस्फोटकों के अवशेष से 15 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हुए। यमन को भी पिछले साल क्लस्टर बम के हमले का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन वहां इन विस्फोटकों के अवशेषों ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि 90 अन्य घायल हो गए।

बच्चे आ जाते हैं चपेट में

रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर क्लस्टर बम के अधिकांश पीड़ित बच्चे हैं। दरअसल, इस तरह के कुछ बम धातु से बनी गेंद से काफी मेल खाते हैं, जिससे बच्चे अक्सर इनसे खेलने लगते हैं और अनजाने में उसकी चपेट में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर कितने खौफनाक हैं क्लस्टर बम, दहशत में पुतिन, क्या भारत के पास हैं ये हथियार?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago