अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan के इस हिस्से पर Taliban का कब्जा, भरी सभा में सांसद ने कहा- और जाओ तलवे चाटने!

Pakistani MP Mohsin Dawar on Taliban: पाकिस्तान और तालिबान के बीच संबंध अब पहले जैसे मित्रता वाले नहीं रह गये हैं। दोनों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक ओर तालिबान ने पाकिस्तान को हद में रहने की चेतावनी दी है तो दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी तालिबान संग संबंध तोड़ने की धमकी दी है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच पिछले एक साल में कई बार हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। दोनों देशों के बीच संबंध पर पाकिस्तान के ही एक सांसद (Pakistani MP Mohsin Dawar on Taliban) ने भरी सभा में शहबाज सरीफ सरकार की पूरी इज्जत उतार दी। पाकिस्तानी सांसद मोहसिन डावर (Pakistani MP Mohsin Dawar on Taliban) ने भरी संसद में शहबाज शरीफ सरकार की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने तो साफ तौर पर कहा कि, अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान की नीति फेल हो चुकी है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, उत्तरी वजीरिस्तान के कई इलाकों पर दहशतगर्दों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि, मसला यह है कि, हम अभी तक इनकार ही करते जा रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।

उत्तरी वजीरिस्तान में हो गया दहशतगर्दों का कब्जा
मोहसिन डावर अफगान सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के एनए-40 सीट से सांसद हैं। वह सीमांत गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान के परपोते भी हैं। पाकिस्तानी संसद में गरजते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तरी वजीरिस्तान के कई इलाकों पर दहशतगर्दों ने कब्जा कर लिया है। मसला यह है कि हम अभी तक इनकार ही करते जा रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि हम अभी तक कंफ्यूज हैं। चंद दिन पहले यहां पर हमारे विदेश मंत्री ने कहा था कि अफगानिस्तान में सारे अफगान मिलकर लड़े और उन्होंने मिलकर जीत हासिल की है। अगर यही हमारी अप्रोच है तो हम दहशतगर्दा का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, ना ही हम दहशतगर्दी का खात्मा कर सकते हैं।

तालिबान को जो भी मुल्क सेलिब्रेट किये वो मुजरिम हैं
इसके आगे उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सेलिब्रेट किया था, वो सब आज के हालात के जिम्मेदार हैं। हम यहां पर शहनाई बजा रहे थे, हम अपने राजनयिकों को यहां से भेज रहे थे, कि आप लोग सेलिब्रेट किए। जिन लोगों ने सेलिब्रेट किया, वो आज हमारे मुजरिम हैं। आज जो खून बह रहा है, उनके हाथ हमारे खून से रंगे हुए हैं। इन सबको इस चीज का जिम्मेदार ठहराना होगा, इसके बगैर हम इसका हल नहीं निकाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, कि तालिबान को स्वात से लेकर वजीरिस्तान तक बसाने के जो-जो जिम्मेदार हैं, जिसमें नेता, पाकिस्तानी सेना के जनरल शामिल हैं, उनको सजा देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कंगाल हुआ आतंकियों का पनाहगार! भंयकर Power Crisis, चारों ओर अंधेरा- शादियों पर भी पाबंदी

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago