Titanic Wreck: पांच पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए ले जाने वाली पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक में लापता हो गई है। वहीं अब रविवार से इस पनडुब्बी के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। अमेरिकी तटरक्षक बल की ओर से राहत कार्य जारी है लेकिन सफलता अब तक नहीं मिली है। इस दौरान परेशान करने वाली बात है कि पनडुब्बी पर सिर्फ 96 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। बोस्टन कोस्ट गार्ड की तरफ से कहा गया है कि 19 जून तक चले राहत कार्य के बाद भी कुछ पता नहीं लग पाया है।
कंपनी ने ली जिम्मेदारी
इस पनडुब्बी को ओशिनगेट एक्पीडिशंस की तरफ से ऑपरेट किया जाता है। यह कंपनी गहरे समंदर में अभियान आयोजित करने का काम करती है। कंपनी की तरफ से इस हादसे की जिम्मेदारी ली गई है। अंतरिक्ष विज्ञान शास्त्री और पत्रकार स्टीव नोरिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पनडुब्बी में सिर्फ कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। ऐसे में क्रू का पता लगाने के लिए सिर्फ 72 घंटे का ही समय है। टाइटैनिक जहाज सन् 1912 में ग्लेशियर से टकराने के बाद डूब गया था।टाइटैनिक जहाज का मलबा करीब 3800 मीटर गहराई में है। कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में उत्तरी अटलांटिक के तली पर इसका मलबा पड़ा हुआ है। पनडुब्बी पर एक पायलट और चार मिशन स्पेशलिस्ट्स सवार थे।
ये भी पढ़े: Titanic के डूबने के 111 साल बाद मिली यह बेशकीमती चीज़, 3D मैपिंग में हुआ खुलासा
टाइटैनिक कैसे डूबा?
टाइटैनिक पर सवार 2,200 लोगों में से करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई। जहाज साउथहैम्पटन से न्यूयॉर्क तक अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ था। ग्लेशियर से टकराने के बाद यह दो टुकड़ों में बंट गया और एकदम नीचे चला गया था। कनाडा के कोस्ट गार्ड की तरफ से भी इसके डूबने की पुष्टि की गई है। पनडुब्बी केप कोड के पूर्व में 900 मील दूर थी जब इसका संपर्क टूटा। विशेषज्ञों की मानें तो दूरदराज के इस इलाके में खोज करना एक चुनौती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…