<p>
क्या आज रात बंद हो जाएगी टेलीविजन सर्विसेज? मोबाइल फोन पर नहीं हो पाएगी बात? हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज रात धरती से एक खतरनाक तूफान टकरा रहा है। यह तूफान इतना बड़ा है कि इससे धरती का बाहरी वायुमंडल गरमा सकता है जिससे सैटलाइट्स पर असर हो सकता है। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। साथ ही पावर लाइन्स में करंट तेज हो सकता है जिससे ट्रांसफॉर्मर भी उड़ सकते हैं, जिसके चलते बिजली पर भी प्रभाव पड़ सकता है। आपको बता दें कि आखिरी बार इतना शक्तिशाली तूफान 1859 में आया था जब यूरोप में टेलिग्राफ सिस्टम बंद हो गया था।</p>
<p>
सूरज से करीब 14 करोड़ 70 लाख किमी की दूरी तय करके सौर तूफान आज धरती से टकरा सकता है। अंतर&zwj;िक्ष वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि सौर तूफान के पार्टिकल धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और आज धरती से टकरा सकते हैं। इससे उत्&zwj;तरी ध्रुव पर 25 जनवरी को रात में अरुणोदय का नजारा देखने को मिल सकता है। इस दौरान पूरा आकाश हरी और नीली रोशनी से रंग सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की सोलर डायनमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने विस्फोट के दौरान निकले पार्टिकल्स को स्पेस में जाते हुए फिल्म किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूरज की कोर के अंदर मैग्नेटिक फिलामेंट बनने के कारण सूरज के दक्षिणी गोलार्ध में ये विस्फोट हुए हैं।</p>
<p>
इससे सोलर सिस्टम में दो कोरोनल मास इजेक्शन हुए हैं जिनमें से एक धीमी गति पर है और दूसरा थोड़ा तेज। इनके एक-दूसरे से मिलने पर इनकी तीव्रता बढ़ सकती है। ऐस्ट्रॉनमी साइट स्पेस वेदर के मुताबिक ये पार्टिकल धरती पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि इसका धरती पर असर क्या होगा। अगर ये पार्टिकल धरती से टकराते हैं तो खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे- उत्तरी या दक्षिणी लाइट्स यानी ऑरोरा के रूप में। हालांकि इसके बुरे प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस तूफान के चलते कई देशों में बिजली, फोन और टेलीविजन की सेवाएँ बाधित हो सकती हैं।</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…