Pakistan में महंगाई की सुनामी! आटे और दूध से महंगी हुई चीनी, क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई के कारण जनता खून के आंसू रो रही है। पाकिस्‍तान के लोग भीषण महंगाई से परेशान हैं। लोगों के पास नौकरी नहीं है। बेरोजगारी दर हाई है। आटा-दाल-चावल-सिलेंडर सबके दाम आसमान पर हैं। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान (Pakistan) में चीनी के दाम में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। वहां चीनी के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। यानी दो वक्त की रोटी की बात तो छोड़िए अब पाकिस्तान की गरीब जनता सुकून से सुबह-शाम एक कप चाय तक नहीं पी सकती है। पाकिस्‍तान के इतिहास में पहली बार चीनी की कीमत दूध और आटे से भी ज्‍यादा हो गई है। देश में चीनी 190 से लेकर 205 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। वहीं आटे की कीमत भी 170 से 180 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। वहीं एक लीटर दूध की कीमत 165 रुपये से लेकर 200 रुपये तक पहुंच गई है।

शहबाज शरीफ के गठबंधन सहयोगियों में आरोप और प्रत्‍यारोप का दौर शुरू

पाकिस्‍तानी(Pakistan) अखबार द न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में आटे की कीमत भी 170 से 180 तक पहुंच रही है। वहीं ताजा दूध 165 से लेकर 200 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पाकिस्‍तान में रेकॉर्ड तोड़ महंगाई के बाद अब शहबाज शरीफ के गठबंधन सहयोगियों में आरोप और प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है। शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के बीच जुबानी जंग चल रही है। शरीफ की पार्टी के नेता अहसान इकबाल ने कहा कि अगर देश में चीनी की कीमतें कम नहीं होती हैं तो इसके बारे में भुट्टो की पार्टी पीपीपी के नेता नवीद कमर से सवाल किया जाना चाहिए।

शहबाज और बिलावल की पार्टी में जुबानी जंग

इकबाल ने कहा कि कमर ने संकट के बाद भी देश से चीनी के निर्यात को मंजूरी दी। इकबाल ने चेतावनी दी कि अगर चीनी के दाम की समस्‍या से गंभीरता से नहीं निपटा गया तो केयर टेकर सरकार के लिए यह बडी मुसीबत बन सकता है। उन्‍होंने कहा कि अगर चीनी के निर्यात को मंजूरी नहीं दी गई होती तो यह स्थिति नहीं आती। वहीं इकबाल के सवाल पर भुट्टो की पार्टी ने जवाबी हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार के दौरान प्रत्‍येक फैसले के लिए पीएमएल एन जिम्‍मेदार है।

यह भी पढ़ें: Turkey को भारी पड़ा कंगाल Pakistan से याराना! एर्दोगान को कान फाइटर जेट के लिए तलाशने पड़ रहे पार्टनर

वहीं इकबाल भी चुप नहीं रहे और उन्‍होंने कहा कि सभी राष्‍ट्रीय फैसलों के लिए बिलावल की पार्टी भी उतना ही जिम्‍मेदार है, जितना वे हैं। इस बीच पूरे पाकिस्‍तान में महंगाई से हाहाकार है। पेट्रोल, बिजली, चीनी, आटा, दूध रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की सभी चीजों के दाम रेकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए हैं। कई पाकिस्‍तानी तो यहां तक कह रहे हैं कि पाकिस्‍तान से ज्‍यादा सस्‍ता सामान अफगानिस्‍तान में मिल रहा है जहां तालिबानी आतंकियों का शासन है। दरअसल, पाकिस्‍तान ने आईएमएफ से लोन लिया और उसकी शर्तो को लागू करने के चक्‍कर में जनता पर भारी बोझ डालना पड रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago