अंतर्राष्ट्रीय

नई जंग शुरू! Turkey ने एक साथ इन दो देशों पर किया हमला- चारों ओर तबाही

Turkey Air Strike: इस वक्त दुनिया में कई देशों के बीच जंग छिड़ी हुई है तो कई देशों के बीच वॉर के हालात हैं। यूक्रेन में रूस हमले के चलते पूरी दुनिया में मंदी का दौर बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही चीन लगातार ताइवान पर हमला करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। साथ में कई और देश हैं जिनके बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। लेकिन, रूस और यूक्रेन के बाद तुर्की ने इराक (Turkey Air Strike) पर बड़ा हमला बोल दिया है। इराक के साथ ही तुर्की ने सीरिया (Turkey Air Strike) पर भी जमकर बम बरसाया। तुर्की ने ये हमला इस्तांबुल में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत और 80 लोगों के घायल होने के बाद किया है। तुर्की की ओर से इस हमले के बारे में जानकारी दिया गया है।

इराक और उत्तरी सीरिया पर तुर्की ने गिराया बम
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके सैन्य विमानों ने उत्तरी सीरिया और इराक में टार्गेट को निशाना बनाया है। तुर्की रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए इसकी घोषणा कीष। तुर्की के रक्षामंत्रालय ने रविवार की सुबह-सुबह ट्वीट किया, ‘गिनती का समय आ गया है। हमलों को अंजाम देने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’ इसके साथ ही एक तस्वीर भी ट्वीट की गई। तुर्की के F16 लड़ाकी विमानों ने ये तबाही मचाई। इस एयर स्ट्राइक में F16 फाइटर जेट ने सटिक निशाना लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने इस पूरे एयर स्ट्राइक का निरीक्षण एक ऑपरेशन सेंटर से किया। उन्होंने इस हमले के बाद पायलटों और ग्राउंड स्टाफ को बधाई दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हमारा उद्देश्य 8.5 करोड़ नागरिकों और हमारी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम किसी भी हमले का जवाब देने में सक्षम हैं।’

यह भी पढ़ें- जंग के बीच रूस ने दागी महाविनाशक मिसाइल- दुनिया में मची खलबली- टेंशन में Zelensky

इस्तांबुल हमले के बाद तुर्की ने किया हमला
बता दें कि, 13 नवंबर को इस्तांबुल के एक व्यस्त बाजार में आतंकी हमला हुआ था। तुर्की ने इस धमाके के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं कुर्दिश लड़ाकों ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। रक्षा मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में बम गिराने का वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, आतंक के घोसले पर सटीक प्रहार।’ सेना ने एक बयान में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। इसी के जरिए हमने इराक और सीरिया के उत्तर में क्षेत्रों में आतंक के अड्डों पर हवाई अभियान चलाया।

अमेरिका ने पहले ही दे दी थी जानकारी
तुर्की के साथ ही अमेरिका भी PKK को एक आतंकी समूह मानता हैं। लेकिन, सीरिया में ISIS समूह के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ खड़े सीरियाई कुर्दिश फोर्स को लेकर असहमत हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार तुर्की के संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई थी। इसी के साथ उसने अमेरिकी नागरिकों को उत्तरी सीरिया और इराक की यात्रा न करने की सलाह दी थी। तुर्की ने हालांकि इस हमले को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं दी है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago