इस वक्त चरमपंथी समूह हमास और इजरायल के बीज जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। इस दौरान अब तक दोनों तरफ से लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घायल भी हो गए हैं। इस युद्ध में कई देश अपने-अपने साझेदारों के समर्थन में आगे आ चुके हैं। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया, जिन्होंने इजरायल का समर्थन किया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल पर हमास के हमलों को गंभीर बताया है। UAE के विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक वे लोग इजरायली नागरिकों को उनके घरों से बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट से स्तब्ध है। इससे पहले अमेरिका, यूके, जर्मनी और इंडिया जैसे देशों ने इजरायल के लिए अपना समर्थन किया था।
ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की
हमास के लड़ाकों ने शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने युद्ध के घोषणा कर दी, जिसके बाद अब तक हमास के कुल 413 और इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले ने पूरी विश्व भर में तहलका मचा दिया। इस दौरान कई देश अपने-अपने मित्र देशों के समर्थन में आगे आए। जहां एक तरफ जहां ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की और इसका जश्न भी मनाया। वहीं पाकिस्तान भी फिलिस्तीनियों के समर्थन में साथ दिखा। हालांकि, इजरायल के तरफ से UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बना है, जिन्होंने इजरायल के समर्थन में आगे आया है।
ये भी पढ़े: इजरायल पर हमास हमले के लिए बाइडन कैसे दोषी? ईरान को मिले फंड पर उठे सवाल
इजरायल के समर्थन में एकजुटता
इजरायल के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए कई देशों ने अपने देश के फेमस बिल्डिंग को इजरायली झंडे के रंग में रंग दिया था। इसमें UK के पीएम ऋषि सुनक ने अपने आधिकारिक आवास को इजरायली झंडे से रंगा। कल जर्मनी के बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट नीले रंग से रंगा गया। वहीं अमेरिका के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी नीले और सफेद रंग से सराबोर दिखा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…