Ukraine ने पिछले 24 घंटे में Russia तेल टैंकर पर किया दूसरा हमला,काला सागर की घटना।

Ukraine ने पिछले 24 घंटे में Russia के तेल टैंकरों पर हमला किया है। यूक्रेन की ओर से 24 घंटे में ये दूसरा हमला किया गया है। काला सागर में क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल के पास सी ड्रोन के माध्यम से यूक्रेन ने एक रूसी तेल टैंकर को निशाना बनाया। यूक्रेन ने काला सागर में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार ड्रोन हमला किया। गुरुवार रात ड्रोन हमले में एक रूसी युद्धपोत क्षतिग्रस्त हुआ था। रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा किया था और 2018 में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था।

Ukraine ने शुक्रवार देर रात काला सागर में क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल के पास सी ड्रोन के माध्यम से एक रूसी तेल टैंकर को निशाना बनाया। टैंकर के इंजन रूम में एक छेद हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई घंटे तक जहाजों की आवाजाही बंद रही। क्रीमिया पुल को भी बंद कर दिया गया था।

रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा किया

Ukraine ने काला सागर में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार ड्रोन हमला किया। गुरुवार रात ड्रोन हमले में एक रूसी युद्धपोत क्षतिग्रस्त हुआ था। रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा किया था और 2018 में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था। एक यूक्रेनी खुफिया सूत्र ने बताया कि 450 किलोग्राम विस्फोटक से भरे सी ड्रोन से एसआइजी टैंकर को निशाना बनाया गया। यह टैंकर यूक्रेनी जल क्षेत्र में रूसी सेना के लिए तेल ले जा रहा था।

हमले में कोई हताहत नहीं।

जबकि रूसी समुद्री और नदी परिवहन एजेंसी के अनुसार, एसआइजी टैंकर को नुकसान पहुंचा है। इंजन रूम में एक छेद हो गया। टैंकर के 11 सदस्यीय चालक दल में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पोत सीरिया में रूसी सेना के लिए तेल ले जा रहा था। यूक्रेनी सेना ने इससे पहले गुरुवार रात सी ड्रोन के जरिये काला सागर में रूस के नोवोरोसीयस्क नौसेना अड्डे पर हमला किया था।

यूक्रेन ने दिखाया अपना दम

इस हमले से यूक्रेन ने युद्ध में अपनी बढ़ रही क्षमता का प्रदर्शन किया। फरवरी 2020 से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन का मानना है कि जवाबी हमले में रूस के अंदर या यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले इलाकों में रूसी सेना के ढांचों को तबाह करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें-लाखों वर्ष पहले गर्मी के दिनों में Arctic Ocean में नहीं होती थी बर्फ,रिसर्च से हुआ खुलासा!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago