अंतर्राष्ट्रीय

युद्ध में ukraine का बारूदी पलटवार,रूसी सैनिकों पर मिसाइलों की बारिश,अंधेरे में डूबा शहर

पिछले 9 महीने से शुरू हुआ यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच युद्ध अब तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में यूक्रेन की सेना पर भीषण मिसाइल हमले कर रहे रूस को अब जोरदार पलटवार का सामना करना पड़ा है। यूक्रेन की सेना ने क्रीमिया से लेकर रूस के कब्‍जे वाले डोनेटस्‍क इलाके तक मिसाइलों की बारिश की है। यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) ने रणनीतिक रूप से अहम मेल‍ितोपोल इलाके पर भी हमला किया है जो दक्षिणी यूक्रेन में है। इस पर रूसी सेना का कब्‍जा है। रूस ने माना है कि यूक्रेन की ओर से डोनेट्स्‍क इलाके में रविवार को 20 मिसाइलें दागी गई हैं।

इसके अलावा यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्‍जे वाले क्रीमिया और सोविएटस्‍क में सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाया है। मेलितोपोल में रूसी की ओर से नियुक्‍त प्रशासकों ने कहा है कि 4 मिसाइलों ने शहर को निशाना बनाया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्‍य घायल हो गए हैं। इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने क्रीमिया या अन्‍य इलाकों पर मिसाइल हमले के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं की है।

ये भी पढ़े: Zelensky की गलती की सजा भुगत रहा पूरा यूक्रेन- अचानक रूस ने तेज कर दिये हमले

लाखों लोगों ने झेली पॉवर की परेशानी

इस हमले के बारे में यूक्रेन के पूर्व प्रशासक फेदेरोव ने माना कि ये हमले किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेनी मिसाइलों ने रूस के सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाया है। उन्‍होंने पिछले महीने कहा था कि रूस ने मेलितोपोल को एक विशाल सैन्‍य इलाके में बदल दिया है। रूसी सेना स्‍थानीय लोगों के घरों, स्‍कूलों में रह रही है जिन पर उन्‍होंने कब्‍जा किया है। रूस ने सैन्‍य हथियारों को आवासीय इलाकों में छिपाकर रखा हुआ है।’ उन्‍होंने कहा कि इन हमलों में रूसी सैनिक ह‍ताहत हुए हैं।

इस बीच रूसी अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेनी मिसाइलों ने डोनेटस्‍क इलाके में कई इमारतो को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने 20 ग्रैड मिसाइलों से हमला किया है। डोनेटस्‍क इलाके पर साल 2014 से ही रूस समर्थित विद्रोहियों का कब्‍जा है। इन हमलों की खबर ऐसे समय पर आई है जब यूक्रेन के कब्‍जे वाले ओडेसा इलाके में 15 लाख लोगों की बिजली कट गई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago