Hindi News

indianarrative

पंजशीर में तालिबान की ओर से लड़ रही पाकिस्तानी फौज पर, आसमान से बरसी मौत, तालिबान को जन-धन की भारी हानि

तालिबान पर आसमान पर बरसी मौत

पंजशीर पर कब्जे को लेकर पाकिस्तान और तालिबान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है। पंजशीर पर कब्जे को लेकर भीषण युद्ध चल रहा है। तालिबान की ओर से पाकिस्तान के एसएसजी कमाण्डो और 101क्वेटा स्काउट ब्रिगेड से जंग में कूद चुकी हैं फिर भी एनआरफ्रंट को शिकस्त नहीं दे पाई हैं। पाकिस्तान की एयरफोर्स के फाइटर जेट्स और ड्रोन बटालियन भी सालेह-मसूद के जंगजुओँ के हौंसलों के आगे पस्त हो चुकी हैं।

इसीबीच पता चला है कि मंगलवार की तड़के अनजान फाइटर पायलट्स ने तालिबान के ठिकानों पर कारपेट बमबारी की है। बताया जा रहा है कि इस बमबारी में तालिबान की ओर से लड़ रही पाकिस्तानी फौज को जन-धन की भारी हानि हुई है। एनआरएफ के लिए मसीहा बन कर आए ये फाइटर्स किस देश के थे- इसका अभी पता नहीं चला है। अचानक हुई हवाई बमबारी से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं। पाकिस्तान पंजशीर की लड़ाई का ब्लूप्रिंट फिर से बना रहा है। 

ऐसा कहा जा रहा है अहमद मसूद पिछले 3दिन से ताजिकिस्तान में हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि हवाई हमला तजाकिस्तान या फिर रुस की ओर से किया गया है। पंजशीर पर कब्जे के लिए पिछले 25दिनों से लड़ाई चल रही है। सोमवार की रात को तालिबान के हमले में रेजिस्टेंस फोर्सेस के प्रवक्ता और जनरल की मौत हो गई थी जिसके बाद अहमद मसूद ने 19मिनट का ऑडियो जारी किया।अहमद मसूद ने कहा हमारे लडाके पंजशीर में अकेले तालिबान से नहीं लड रहे बल्कि पाकिस्तान का भी सामना कर रहे हैं.। मसूद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान लगातार तालिबान की मदद कर रहा है और एनआरएफ पर हुए एरियल अटैक में पाकिस्तान के ड्रोन और एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी शामिल थे।

यह भी खबर मिली है कि अफगानिस्ता में घरेलू विमान सेवा शुरू करने का तालिबान दावा भी फर्जी निकला है। पिछले एक हफ्ते से विमान हवाई अड्डे पर खड़े हैं मगर फ्लाइट्स नहीं उड़ी हैं। कुछ लोग तकनीकि खामियां बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि तालिबान के पास हवाई यात्रा के संचालन के लिए योग्य व्यक्ति ही नहीं हैं।