अंतर्राष्ट्रीय

America की चाल से चित होगी चीन की ‘दबंगई’! ताइवान को लेकर बड़ा ऐलान, जिनपिंग क्या करेंगे?

US Taiwan Arms Deal: महाशक्ति अमेरिका ने चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। भले ही चीन जितनी मर्जी साज़िश क्यों नहीं कर ले, लेकिन अमेरिका ने उसकी सारी साज़िशों पर पानी फेर दिया है। जी हां, अमेरिका ने ताइवान के लिए 345 मिलियन डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में कई तरह के हथियार, एंटी एयरक्राप्ट सिस्टम और घातक ड्रोन शामिल हैं। ताइवान को अमेरिकी सैन्य सहायता दिए जाने पर चीन बौखलाया हुआ है। ताइवान शुरू से ही चीन की दुखती नस रहा है।ऐसे में ताइवान के साथ किसी भी विदेशी संबंध का चीन खुलकर विरोध करता है। चीन पहले भी ताइवान को सैन्य सहायता दिए जाने को लेकर अमेरिका को चेतावनी दे चुका है।

अमेरिकी हथियारों में एनएसैम्स भी शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ताइवान को दिए जाने वाले सैन्य पैकेज में रक्षा सामग्री, सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण शामिल होगा। व्हाइट हाउस की घोषणा में उपलब्ध कराए जाने वाले हथियारों या उपकरणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है, लेकिन मीडिया आउटलेट्स ने अनाम अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि आपूर्ति में पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम और टोही उपकरण शामिल हैं। ताइवान ने बाइडन प्रशासन को इन हथियारों की खरीद को लेकर कई महीनों पहले लिस्ट सौंपी थी।

चीन ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिका के इस ऐलान पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन न कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम ताइवान को बलपूर्वक शामिल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने एक बयान में कहा कि अमेरिका को ताइवान को हथियार बेचना बंद करना चाहिए और  नए कारक बनाना बंद करना चाहिए जिससे ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव पैदा हो सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने भी ताइवान को हथियार दिए जाने पर अमेरिका पर सख्त नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़े: भारत ने Armenia को भेजा शक्तिशाली Pinaka राकेट, देख कर बौखलाया Pakistan का दोस्त देश

ताइवान को मान्यता नहीं देता है अमेरिका

अमेरिका आधिकारिक तौर पर ताइवान को मान्यता नहीं देता है। वर्तमान में दुनिया के सिर्फ 13 देश ही ताइवान को देश के तौर पर स्वीकारते हैं। हालांकि, ताइवान ट्रेड ऑफिस के नाम से दुनियाभर के देशों से जुड़ा हुआ है, जिसमें भारत भी शामिल है। ताइवान की विदेशी संपर्क को देखते हुए चीन ने सैन्य घुसपैठ को तेज कर दिया है। चीनी लड़ाकू विमान और युद्धपोत लगातार ताइवान में घुसपैठ कर रहे हैं। यही वजह है कि ताइवान अपनी सुरक्षा को बढ़ाने में जुटा हुआ है। इस बीच चीन ने इस महीने की शुरुआत में ताइवान के पास एक बड़ा सैन्य अभ्यास किया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago