अमेरिका (US) की नौसेना ने एक बार फिर अपनी महाविनाशक मिसाइलों से लैस परमाणु पनडुब्बी की तैनाती का ऐलान करके दुनिया को हैरत में डाल दिया है। अमेरिका की यह ओहियो क्लास की परमाणु पनडुब्बी यूएसएस वेस्ट वर्जिनिया भारत से कुछ सौ समुद्री मील की दूरी पर हिंद महासागर में स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे डियागोगार्सिया पहुंची है। यहां पर तकनीकी रूप से ब्रिटेन का कब्ज़ा है, मगर उसने इसे अमेरिका को दे दिया है। अमेरिका के रणनीतिक कमांड ने इस पनडुब्बी के पहुंचने का ऐलान किया है।
अमेरिका (US) का डियागोगार्सिया नेवल बेस हर तरह सैन्य सुविधाओं से लैस है और पिछले दिनों यहां अमेरिकी परमाणु बॉम्बर भी पहुंचे। ऐसे में अमेरिका ने हाल के महीनों में बहुत असामान्य तरीके से अपनी मिसाइलों से लैस ओहियो सबमरीन (Submarine) के स्थान के बारे में ऐलान किया है। परमाणु सबमरीन का रास्ता और उसके रुकने की जगह के बारे में ज्यादातर देश बहुत ज्यादा गोपनीयता रखते हैं। अमेरिका के पास इस तरह की 4 पनडुब्बियां हैं जो मिसाइलों से लैस हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका ने इसका ऐलान करके रूस, चीन और उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश दिया है।
सबमरीन एक साथ 14 परमाणु बम को ले जा सकती
वहीं अमेरिकी (US) नौसेना ने यह भी बताया कि यह पनडुब्बी 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच डियागोगार्सिया के दौरे पर थी। यह मिसाइल एक साथ 14 परमाणु बम को अपने साथ ले जा सकती है। अमेरिका ने कहा कि पनडुब्बी की यह गश्त हमारे सहयोगियों की सुरक्षा और स्थिरता को ध्यान में रखकर किया गया है। ओहियो क्लास की प्रत्येक सबमरीन पर 20 ट्राइडेंट 2 सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल को तैनात किया जा सकता है। ट्राइडेंट-2 में एमआईआरवी तकनीक लगी है जिससे एक ही मिसाइल के हमले में कई लक्ष्यों को तबाह किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: America से फिर पंगा ले रहे Imran Khan, बोले- उसने हमें किराये की बंदूक की तरह यूज किया
इस सबमरीन पर कुछ मिसाइलों के अंदर परमाणु बम W76-2 भी तैनात किया गया है। अमेरिका (US) की 4 ओहियो सबमरीन 154 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों को लेकर जा सकती हैं। अमेरिकी नौसेना में इन परमाणु सबमरीन की भारी मांग है। ये समबमरीन अमेरिकी नौसेना को दुश्मन के इलाके में विशेष अभियान चलाने की भी ताकत देती हैं। इससे पहले अमेरिका की नौसेना ने वेस्ट वर्जीनिया सबमरीन की अरब सागर में तैनाती का खुलकर ऐलान किया था। ओहियो सबमरीन को अमेरिका का जवाबी परमाणु हमला करने का सबसे घातक हथियार माना जाता है। इसकी गणना दुनिया की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बियों में की जाती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…