पकड़ी गई चीन की चोरी, मगर अमेरिकी नौसेना हो गई ‘कंगाल’! ड्रैगन ने चुराई US वॉरशिप टेक्नोलॉजी मचा बवाल

<div id="cke_pastebin">
<p>
चीन दुनिया का ऐसा देश है जो चोरी करने में भी माहिर है। चाहे छोटी-मोटी सामानों का हो, या फिर वाहनों का है, या फिर क्यों ने हथियारों का हो। चीन हर एक चीज को चुराकर कॉपी कर लेता है। ताजा खुलासा अमेरिका नौसेना के सबसे ताकतवार युद्धपोत की तकनीक को लेकर है जिसे चीन ने चुरा ली है। हाल ही में एक सिक्रेट तस्वीर सामने आई है जिसमें यह खुलासा हुआ है।</p>
<p>
चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बनाई है लेकिन इसके बाद भी हथियारों की भूख उसकी बढ़ती जा रही है। हाल ही में चीनी सोशल मीडिया में एक सीक्रेट युद्धपोत  (China New Naval Mystery) की तस्वीर सामने आई, जो दिखने में धुंधली है लेकिन ये युद्धपोत अमेरिकी नौसेना के यूएसएस जूमवाल्ट (USS Zumwalt) की तरह नजर आ रही है। इस युद्धपोत के पीछे की ओर पहाड़ियों से सटा हुआ एक पीछे शिपयार्ड ग्रैन्ट्री क्रेन भी नजर आ रहा है। गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर यूएसएस जूमवाल्ट अेमरिकी नौसेना का सबसे शक्तिशाली और अडवांस युद्धपोत है। यह युद्धपोत अपनी डिजाइन के कारण अब तक की सबसे बेहतरीन स्टील्थ तकनीक से भी लैस है।</p>
<p>
दुनियाभर की नौसेनाओं पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ एच आई सटन ने नेवल न्यूज में इस तस्वीर का विश्लेषण किया है। उन्होंने कहा है कि, यह तस्वीर भले ही प्रारंभिक है, लेकिन इसे गलत नहीं साबित किया जा सकता है। चीन के पास युद्धपोतों को निर्माण करने की अविश्वसनीय क्षमता है। हालांकि, यह देखने में पूर्ण आकार का युद्धपोत नहीं लगता है। चीन के लिए इस तरह के युद्धपोतों के डेवलपमेंट को छिपाना मुश्किल है। फिर भी चीन ने कई मौकों पर अपने सीक्रेट युद्धपोतों, पनडुब्बियों के जरिए दुनिया को चौंकाया है।</p>
<p>
चीनी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ओरिजिनल पोस्ट की माने तो इसमें कहा गया है कि, यह सिर्फ एक टेस्ट शिप है, जिसका ट्रायल किया जा रहा है। चीनी नौसेना और कुछ शिपयार्ड के पास एस्पेरिमेंटर शिप बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। चाइनीज नेवल आर्किटेक्ट लगातार नए-नए क्लास के युद्धपोतों और पनडुब्बियों को डिजाइन कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर तस्वीर को देखने से पता चलता है कि इस शिप का डिजाइन रडार को चकमा देने के लिए बनाया गया है। देखन में यह अमेरिकी नौसेना के यूएसएस जूमवाल्ट की तरह लग रहा है।</p>
<p>
बता दें कि, अमेरिकी नौसेना का यूएसएस जूमवाल्ट गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है। यह जूमवाल्ट क्लास का पहला युद्धपोत है। बड़े आकार का होने के बावजूद रडार में यह किसी मछली पकड़े वाली नौका की तरह दिखाई देता है। यूएसएस जूमवाल्ट ने अेमरिकी नौसेना के पैसिफिक फ्लीट मे शामिल होने के लिए अपना पहला समुद्री परीक्षण 2 सितंबर 2015 में शुरु किया और 13 अक्टूबर 2016 को बाल्टीमोर में कमीशन किया गया। इसकी लंबाई 183 मीटर है और इसे बनाने में 3.5 बिलियन डॉलर से लेकर 4.4 बिलियन डॉलर की लागत आई थी। यूएसएस जूमवाल्ट अधिकतम 62 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है।</p>
<p>
<strong>इन हथियारों से तैनात है यूएसएस जूमवाल्ट</strong></p>
<p>
इस युद्धपोत में 20 वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम मॉड्यूल लगे हुए हैं। इनमें से प्रत्येक में चार वर्टिकल लॉन्चिंग सेल्स हैं, जो 80 से ज्यादा मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा इस युद्धपोत पर आरआईएम-66 सरफेस टू एयर मिसाइल, आरआईएम- 162 इवोल्वड सी स्पैरो मिसाइल, बीजीएम-109 टॉमहॉक मिसाइल, आरयूएम-139 एंटी सबमरीन मिसाइल, 2 की संख्या मे 155 एमएम की एडवांस गन सिस्टम और दो एमके-46, 30 एमएम गन लगी हुई है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago