Hindi News

indianarrative

Al Qaeda चीफ और खूंखार आतंकी Al Zawahiri को अमेरिका ने मार गिराया, Joe Biden बोले- घर में घुस कर मारा

अलकायदा चीफ अल जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराया

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अलकायादा चीफ और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी को मार गिराया है। यह अमेरिका के साथ ही दुनिया के लिए आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। अमेरिका में इस आतंकी वो ड्रोन हमले में मार गिराया है। इसके सिर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम था। ये वही अल जवाहिरी आतंकी है जो अमेरिका में 11 सितंबर 2001 में हुए हमले में शामिल था, जिसमें करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर रविवार सुबह ड्रोन स्ट्राइक किया था जिसमें इस खूंखार आतंकी की मौत हुई। इसके साथ ही इस ड्रोन हमले में तालिबान के 12 अन्य खूंखार आतंकी भी मारे गए हैं।

जिस घर में अलकायदा का नेता जवाहिरी मारा गया है, उसका मालिक सिराजुद्दीन हक्कानी कार्यालय के निदेशक मावली हमजा है। हमजा को सिराजुद्दीन हक्कानी का दाहिना हाथ माना जाता है। यह भी बताया जाता है कि इस अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा से जुड़े 12 अरबी और तालिबान के कई आला अधिकारी भी मारे गए। खबर है कि, जिस वक्त अमेरिका ने ड्रोन हमला किया, उस वक्त जवाहिरी बालकनी में खड़ा था और इसी दौरान वो मारा गया।

जो बाइडन ने कहा आज नहीं कल खोज कर मारेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी काबुल में हवाई हमले में मारा गया है। चाहे कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा। इसके साथ ही बाइजन ने अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद उम्मीद जताई कि 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों के पीड़ितों के परिवारों के लिए बड़ी राहत होगी। बाइडेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस सप्ताह के अंत में अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहरी मारा गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से औपचारिक रूप से इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि, वह फिर कभी नहीं, फिर कभी नहीं, अफगानिस्तान को एक आतंकवादी सुरक्षित पनाहगाह बनने की अनुमति देंगे क्योंकि वह मारा गया है और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि और कुछ न हो। उन्होंने आगे कहा, यह आतंकवादी नेता अब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने अल-जवाहरी को काबुल शहर के एक घर में ट्रैक किया, जहां वह अपने परिवार के साथ छिपकर रह रहा था। उन्होंने पिछले हफ्ते दवाहिरी के खिलाफ ऑपरेशन को मंजूरी दी थी और रविवार को उसे मौत के घाट उतारा गया।