Hindi News

indianarrative

Joe Biden का बीच सभा में फूटा गुस्सा, सबके सामने ही पत्रकार को देने लगे गाली- देखें Video

पत्रकार को सबके सामने गाली देने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ ऐसा कह दिया है कि चारो तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। इसके साथ ही कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। दरअसल, बाइडन सोमवार को व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकारों के साथ एक बैठकल में पत्रकार ने कुछ ऐसा पुछ लिया कि बाइडन भड़क उठे और उसे गाली देने लगे। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- कहीं China और US में जंग तो शुरू नहीं हो गया? दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर से टकराया F-35 फाइटर जेट

दरअसल, पूरी दुनिया के साथ अमेरिका के में भी मौजूदा समय में कोरोना महामारी के साथ ही मुद्रास्फीति दर के बढ़ने रसे रिकॉर्ड तोड़ महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है। फॉक्स न्यूज के पत्रकार ने बाइडेन से महंगाई को लेकर ही सवाल पूछा था कि वो भड़क उठे। पत्रकार ने बाइडेन से पूछा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा। इस पर बाइडेन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं, बल्कि फायदा होगा। इसके बाद उन्होंने पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। इसके बाद सवाल पूछने वाला रिपोर्टर पत्रकारों के कमरे से बाहर निकलते हुए चिल्लाते हुए सुना गया। पत्राकार डूसी ने बाद में फॉक्स न्यूज के अन्य पत्रकार ब्रेट बेयर से कहा कि अन्य पत्रकारों को उन्हें बताना था कि राष्ट्रपति ने क्या कहा क्योंकि वह शोर के कारण कुछ भी नहीं सुन सके थे।

इस बयान के बाद बाइडेन ने शिकायत की कि उन्हें सवाल से दिक्कत नहीं है, लेकिन पत्रकार कभी भी यह रिपोर्ट नहीं करते हैं कि मैंने क्यों और किस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। उनके इस बयान के बाद से अमेरिकी मीडिया में जमकर बवाल मच सकता है। खैर सोशल मीडिया पर इस वक्त दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- इजराइल-भारत का घनिष्ठ सहयोग और बढ़ेगा, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च हुआ विशेष लोगो

वहीं, व्हाइट हाउस ने बार-बार जोर देकर कहा है कि उसका ध्‍यान महंगाई पर अंकुश लगाने पर केंद्रित है। बाइडेन ने इस मुद्दे पर अपने पूरे आर्थिक एजेंडे को फिर से उन्मुख किया है। लेकिन राष्ट्रपति मीडिया को लेकर यह भी कहते रहते हैं कि वह सरकार के खिलाफ काफी आलोचनात्‍मक है, खासकर फॉक्‍स न्‍यूज जैसे चैनल।