अंतर्राष्ट्रीय

नई जंग के लिए तैयार रहे दुनिया!US ने किम जोंग उन को दिखाई ताकत, आसामान में दिखे महाविनाशक बॉम्बर

US bomber:दुनिया में इस वक्त यह कहना कि सबकुछ ठीक है सही नहीं होगा। क्योंकि, कई ऐसे देश हैं जिनके बीच युद्ध के हालात बढ़ते जा रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध थमने के बजाय और बढ़ता नजर आ रहा है। दुनिया को डर है कि, कहीं रूस परमाणु हमला न कर दे। अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। उधर चीन लगातार ताइवान पर हमला करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। ताइवान पर अगर हमला हुआ तो पूरी दुनिया में हंगामा मच सकता है। क्योंकि, दुनिया को 60 प्रतिशत सेमिकंडर ताइवान से आपूर्ति होता है। इन सब के बीच एक और देश है जो लगातार दुनिया के लिए टेंशन बना हुआ है। ये कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया है जिसने दुनिया के नाक में दम कर रखा है। अब नॉर्थ कोरिया और अमेरिका (North Korea vs America) आमने सामने हैं। उ. कोरिया ने हाल ही में बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी। इसी के बाद अब अमेरिका भी एक्टिव हो गया है और अपनी ताकत दिखा रहा है।

किम जोंग उन के भयावह मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने शुक्रवार को परमाणु बी-52 बमवर्षक तैनात किए। एयर ड्रिल के दौरान दो बी-52 (B-52) परमाणु बमवर्षकों को दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ते हुए देखा गया। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण के कुछ ही घंटों के बाद अमेरिका ने बमवर्षक उड़ाए हैं। B-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस की फ्लाइंग रेंज 14,500 किमी है और यह 30 टन से ज्यादा बम ले जा सकता है। इस घातक बमवर्षक में बड़ी संख्या में परमाणु-सक्षम क्रूज मिसाइलें और हवा से सतह में मार करने वाले रॉकेटों को भी लगाया जा सकता है।

उत्तर कोरिया ने दी थी चेतावनी

हाल ही में उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी गई थी। दक्षिण कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने चेतावनी दी है कि उनका देश अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को ठोस-ईंधन वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। किम जोंग उन ने गुरुवार के परीक्षण का मार्गदर्शन किया और चेतावनी दी कि यह दुश्मनों के लिए एक बड़ा संकट है।

ये भी पढ़े: तानाशाह किम जोंग का ‘सनकी फरमान’, बुलेट्स के चोरी होने पर पूरे शहर में लगा दिया लॉकडाउन

नई तरह का मिसाइल किया लॉन्च

उत्तर कोरिया के ज्यादातर बैलेस्टिक मिसाइल तरल फ्यूल से चलते हैं। यह एक कठिन और खतरनाक प्रक्रिया होती है। लेकिन गुरुवार को टेस्ट की गई ह्वासोंग-18 एक नई ठोस ईंधन से चलने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसके बारे में उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि यह जवाबी हमले की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। किम जोंग के अलावा उनकी बेटी ने भी मिसाइल लॉन्च को देखा।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago