इराक पर अमेरिकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन होते हैं, फिलिस्तीन की घटनाओं को लेकर जुलूस निकाले जाते हैं, रोहिंग्याओं को लेकर तो आगजनी तक कर दी जाती है लेकिन बदकिस्मत हैं चीन के मुसलमान जिन पर कम्युनिस्ट सरकार लगातार अत्याचार कर रही है, उईगरों का जनसंहार हो रहा है और इस्लामिक रिपब्लिक पाकिस्तान की सरकार और जनता दोनों कानों में तेल डाल कर बैठी हुई है। पाकिस्तान की सरकार शिनजियांग (चीन का कथित के स्वायत्तशासी प्रांत) में मुसलमानों के जनसंहार के मामले को चीन का आतंरिक मामला कहकर आंख मूंद लेती है।
<img class="alignnone wp-image-11522" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/09/rushan-Abbas-Uighur-300×223.jpg" alt="" width="969" height="720" />
अमेरिका के वाशिंगटन में रह कर उईगर मुसलमानों के अधिकारों के लिए लड़ रही एडवोकेट रुशान अब्बास बताती हैं कि शिनजियांग में 30 लाख मुसलमानों को कंसनट्रेशन कैम्प के नाम पर जेल में डाल दिया गया है। चीन  में इस्लाम धर्म गैर कानूनी करार दिया गया है। रुशान कहती हैं कि उईगरों को मारकर चीन की सरकार उनके मानव अंगों निकाल कर अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बेच रहा है। उईगर मुसलमानों की लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। जबरन औरतों के गर्भाशयों को निकालकर बांझ बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः <a href="https://indianarrative.com/world/uighurs-will-not-get-help-from-muslim-countries-says-their-pm-in-exile-11914.html">Uighurs will not get help from Muslim countries, says their PM-in-exile</a>
<img class="alignnone wp-image-11523" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/09/rushan-Abbas-Uighur2-300×156.jpg" alt="" width="971" height="505" />
रुशान के मुताबिक मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के सुबूत और दस्तावेज दुनिया के सभी देशों के सामने हैं लेकिन चीन की कम्युनिस्ट सरकार के आगे सब नतमस्तक हैं। उईगर मुसलमानों को गुलाम बनाकर रखा गया है। उनसे 24-24 घण्टे काम लिया जाता है। कम्युनिस्ट सरकार के पुलिसवालों की ड्यूटी बदलती रहती है लेकिन गुलामों की तरह भूखे-प्यासे काम कर रहे उईगर मुसलमानों को तब तक काम करना पड़ता है जब तक वो गश खाकर गिर न पड़ें।
<img class="alignnone wp-image-11524" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/09/rushan-Abbas-Uighur4-300×209.jpg" alt="" width="973" height="678" />
रुशान ने दुनिया के फैशनपसंद लोगों से अपील की है कि वो चीन में बने नाईकी शूज, जारा ड्रेसेस कॉल्विन केलिन के प्रॉडक्ट्स को न खरीदें क्यों ये सब गुलामों की तरह काम करने वाले उईगरों से बनवाया जाता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश भले ही उनकी न सुनें लेकिन अगर फैशनपसंद लोग चीन में बने इन प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार ही शुरू कर दें तो चीन पर दबाव बन सकता है और वो उईगरों को उनके जीवन के मूल अधिकार और मानवाधिकार बहाल करने को मजबूर हो सकताहै।
<img class="alignnone wp-image-11526" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/09/rushan-Abbas-Uighur5-300×199.jpg" alt="" width="974" height="645" />
रुशान अब्बास ने ओआईसी समेत मुस्लिम उम्मा की चुप्पी पर हैरानी जता रही हैं। उन्होंने कहा शायद चीन के बेल्ट एण्ड रोड इनिशिएटिव के तहत मिल रहे पैसों ने सब की जुबानों पर ताले लगा दिए हैं। रूशान कहती हैं कि पाकिस्तान ने तो चीन से इतना कर्जा ले लिया है कि उसकी हैसियत चीनी उपनिवेश से ज्यादा नहीं बची है। ध्यान रहे, लंबे समय से कम्युनिस्ट शोषक-शासकों के अत्याचारों को झेलने के बाद भी उईगर शिनजियांग को चीनी साम्राज्य का हिस्सा नहीं मानते हैं। इसीलिए चीनी कम्युनिस्ट शासन उईगरों को जड़मूल से खत्म करने पर तुला हुआ है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…