अंतर्राष्ट्रीय

Dragon:ये रहस्‍यमय जीव करता है चीन की ताकत को बयां,क्या है दोनों के बीच कनेक्‍शन?

Dragon Country China:चीन एक बार फिर से भारतीय मीडिया में छाया हुआ है। दरअसल, 9 दिसंबर को चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में जो गुस्‍ताखी की है उस पर हर तरफ चर्चा हो रही है। चीन को अक्सर ड्रैगन के तौर पर भी जाना जाता है और ऐसे में ज्यादातर लोगों के दिमाग में यह सवाल आता होगा आखिर क्‍या वाकई ड्रैगन जैसा कोई जानवर था और अगर था तो फिर यह कहां गायब हो गया। बता दें, वेबसाइट dragonridersdance.com के मुताबिक ड्रैगन सबसे लोकप्रिय पौराणिक जीव रहे हैं। उन्‍हें अक्‍सर कहानियों में खलनायक के तौर पर पेश किया जाता रहा है। वेबसाइट के मुताबिक करीब 100 लाख साल पहले ड्रैगन धरती से गायब हो गए थे। आखिरी ड्रैगन की मौत उस समय जलवायु परिवर्तन की वजह से हुई थी। लेकिन चीन का इससे क्‍या कनेक्‍शन है?

ड्रैगन का मतलब क्या?

माना जाता है कि ड्रैगन मध्‍यकाल में कई संस्‍कृतियों का हिस्‍सा था। वैज्ञानिकों के अनुसार यह एकदम मगरमच्‍छ सा नजर आता था। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि ड्रैगन जैसा कोई जीव कभी रहा ही नहीं और यह सिर्फ एक कोरी कल्‍पना है। चीन में अक्‍सर ड्रैगन को उनके पौराणिक इतिहास और संस्‍कृति का हिस्‍सा करार दिया गया है। चीन, ड्रैगन को ताकत, सफलता और अच्‍छे भविष्‍य के प्रतिनिधि के तौर पर मानता है। चीनी संस्‍कृति के मुताबिक ड्रैगन ईयर में पैदा होने वाले लोग कभी भी दुखी नहीं हो सकते हैं और हमेशा अच्‍छी किस्‍मत का फायदा उठाते हैं।

ड्रैगन निकनेम कैसे बना?

यही नहीं ड्रैगन, चीन का दूसरा नाम या निकनेम बन गया है। कई सदी से ड्रैगन संस्‍कृति का प्रतीक बना हुआ है। चीन एक कम्‍युनिस्‍ट देश है और इसलिए यहां पर नजर आने वाला ड्रैगन भी लाल रंग का है। इसके अलावा लाल रंग का ड्रैगन चीन की राजशाही का भी प्रतीक था और यह यहां का पारंपरिक रंग है। ड्रैगन और चीन के कनेक्‍शन को लेकर चीन में कई कहानियां हैं।

ये भी पढ़े: चीन से निपटने के लिए US का खतरनाक प्‍लान, अमेरिका ने तैनात किया घातक बॉम्बर

नागरिकों के पूर्वज
इसी तरह की एक कहानी राजा हुआंग दी के साथ जुड़ी हुई है। राजा हुआंग दी को चीनियों का वंशज कहा जाता है। सांप राजा हुआंग का राज्‍य चिन्‍ह था। वह जब कभी भी कोई क्षेत्र जीतते, उसे पर अपना राजचिन्‍ह लगा देते। सापं का शरीर, मछली की पूंछ, हिरण का एक सींग, क्विलिन का चेहरा, चील का एक पंजा और दानव की आंख के साथ एक ड्रैगन तैयार हुआ। चीनी इतिहासकारों की मानें तो यह ड्रैगन कोई और नहीं बल्कि हुआंग दी थे।

वह चीनी नागरिकों के पूर्वजों के तौर पर देखे जाते हैं तो ऐसे में चीन और चीनियों को ड्रैगन के वंशज के तौर पर भी जानते हैं। चीनी ड्रैगन को पानी और मौसम के साथ जोड़कर देखा जाता है। कुछ लोग कहते हैं कि ड्रैगन चीन में पानी के स्‍त्रोतों जैसे झरना, नदियां और समंदर पर चलते हैं। यही देश में बारिश करते हैं और युवा पीढ़ी की ताकत का प्रतिनिधित्‍व भी करते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago