अंतर्राष्ट्रीय

गिफ्ट की बारिश या साज़िश का जाल? Pakistan में अंजू पर क्यों हुई तोहफों की बरसात? यहां जाने पूरी कहानी

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दिलचस्प तारीके से जुड़े विवादों और तनावों के बीच भी अपने अलग ही प्यार की कहानियां उभरती हैं। इस बार भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्लाह के साथ निकाह कर एक नई कहानी की शुरुआत की है। सोशल मीडिया पर उनके प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच उत्साह का संचार किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी के पीछे फातिमा बनने की वजह से एक पाकिस्तानी करोड़पति ने अंजू को जमीन और चेक के रूप में भेंट दिया है।

तस्वीरों में दुल्हन के कपड़ों और मास्क में नजर आ रही महिला को अंजू बताया जा रहा है जिसे पाकिस्तानी (Pakistan) मीडिया अब ‘फातिमा’ कह रहा है। इन सब के बावजूद अंजू अपनी शादी और इस्लाम कबूल करने की खबरों को खारिज कर रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो निकाह के बजाय एक खास प्रोग्राम है जिसमें अंजू और नसरुल्लाह को तोहफे दिए गए। कहा जा रहा है कि नवाब हाउसिंग एसोसिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर तुफैल खान ने अंजू को एक 10 मारला का प्लॉट और दोनों को उमराह पैकेज गिफ्ट किया है। वीडियो में एक शख्स अंजू और नसरुल्लाह, जिसे वह फातिमा बता रहा है, को प्लॉट के पेपर्स देते हुए नजर आ रहा है। इस मौके पर कई लोग वहां मौजूद थे।

इससे पहले खबर आई थी कि इस्लाम कबूल करने के लिए पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने भी अंजू को प्लॉट और एक चेक गिफ्ट किया था। पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने कहा कि अंजू को पाकिस्तान में रहने में दिक्कत न हो इसलिए वह यह गिफ्ट कर रहे हैं और उसका इस्लाम में स्वागत करते हैं। अब्बासी का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अंजू और नसरुल्लाह को तोहफे देते हुए नजर आ रहे हैं।

क्यों अंजू पर मेहरबान हुए पाक बिजनेसमैन

पाक (Pakistan) स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अंजू को पाकिस्तान में कोई समस्या न हो और उन्हें घर जैसा महसूस हो। बिजनेसमैन अब्बासी ने कहा कि उनकी कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने अंजू को घर बनाने के लिए शहर में 272 वर्ग फुट का प्लॉट देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने ये फैसला अंजू का पाकिस्तान में रहने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए स्वागत के तौर पर किया है।

यह भी पढ़ें: सामने आया Pakistan का घिनौना चेहरा! जानिए अंजू पर मेहरबानी के पीछे का काला चिठ्ठा।

बिजनेसमैन अब्बासी ने कह कि एक बार भारत से फातिमा के दस्तावेजों के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, उनकी कंपनी पाक स्टार ग्रुप उसे अपने रियल एस्टेट बिजनेस में नौकरी की पेशकश करेगी। बिजनेसमैन अब्बासी अंजू और नसरुल्ला से मिलने उनके आवास पर भी गए और उन्हें जमीन की पेशकश की। उसने उन्हें एक चेक भी दिया। हालांकि वो चेक कितने का था, इसका पता नहीं चल पाया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago