कोरोना महामारी (covid-19) फैलाने की इतनी बड़ी कीमत चीन को चुकानी होगी इस बारे में तो शायद ही कभी ड्रैगन ने सोचा होगा। बात साल 2020 की है जब कोरोना कहर बरपा रहा था तब चीन उससे अछूता नहीं रहा था, लेकिन ज्यों-ज्यों बाकी दुनिया इससे उबर रहे हैं, चीन इससे और बुरी तरह घिरता जा रहा है। आलम यह है कि सरकार को दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट हुआकियांग बोई को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है।
करीब चार दिनों तक बंद दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन (China) के दक्षिणी शहर शेनझेन में स्थित इलेक्ट्रॉनिक चीजों की थोक खरीद के लिए लोकप्रिय यह बाजार चार दिनों तक बंद रहेगा। इसके साथ ही चीन ने कई अन्य इलाकों में लॉकडाउन लगाने के साथ 24 मेट्रो स्टेशनों की सेवा को भी बंद कर दिया है। वहीं हुआकियांग बोई इलेक्ट्रिक बाजार का एक क्षेत्र है जहां तीन विशाल बिल्डिंग्स हैं जिनमें माइक्रोचिप्स, टेलीफोन के पुर्जे बेचने वाली हजारों दुकानें हैं। इतना ही नहीं कोरोना के खौफ के चलते लोगों को वर्क फ्रॉम दे दिया गया है। फिलहाल ये सभी 2 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस बंद से दुनिया भर में सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ने की बात कही जा रही है।
इतने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
हुआकियांग बोई वो जगह है जहां से दुनिया भर में इलेक्ट्रानिक सामानों को भेजा जाता है। प्रभावित इलाके में सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है, केवल जरूरी बिजनेस जैसे सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट और फार्मेसी को खोलने की इजाजत दी गई है। अधिकारियों ने कहा- रविवार को 1.8 करोड़ की आबादी वाले शेनझेन में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
ये भी पढ़े: China Drought: ऐसे बनेगा सुपरपॉवर ड्रैगन, एक सूखा तक तो झेल नहीं पाया
6 महीने बाद फिर कोरोना का अटैक
रिपोर्ट के मुताबिक, अब से रेस्टोरेंट से केवल खाना ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा सभी सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। 17 मिलियन की जनता वाले शहर शेनझेन में इस साल मार्च में एक सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण पर काबू कर लिया गया था। इसके बाद प्रशासन के कारगर मॉडल का स्वागत भी किया गया। लेकिन सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद फिर से लॉकडाउन का कदम उठाया गया। हाल ही में चीन में कोरोना का विस्फोट होने से हवाई सेवा और ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…