जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) में अपने एक बेहद अलग निर्माण के प्रसिद्ध रैडिसन ब्लू होटल का एक्वेरियम चकनाचूर हो गया है। ये एक्वेरियम इतना ज्यादा बड़ा था कि घटना के बाद होटल की लॉबी और सड़क पर लाखों लीटर पानी फैल गया। एक्वाडोम के नाम से फेमस इस एक्वेरियम में 1500 मछलियों का घर था, जिसकी ऊंचाई 15.85 मीटर थी। इसे दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र रूप से खड़े बेलनाकार शेप के मछलीघर के तौर पर जाना जाता था। वहीं जब जोर का धमाका हुआ तो एक्वेरियम का कांच गिरने से दो लोग घायल भी हुए हैं। बर्लिन पुलिस ने कहा कि यह अविश्वसनीय नुकसान है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह भी ली जाएगी। इस घटना के बाद ज्यादातर मेहमानों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है।
बर्फ में जम गईं 1500 मछलियां
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्लिन (Berlin) के दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ज्यादातर मछलियां (fishes) मर गई हैं। ठंड के मौसम ने उनके बचाव की कोशिशों को और ज्यादा मुश्किल बना दिया है। इस टैंक में 100 से अधिक प्रजातियों की मछलियां थी। रैडिसन ब्लू के बाहर टैंक का मलबा अब भी पड़ा हुआ है और उसे हटाने की कोशिशें जारी है।
ये भी पढ़े: New Zealand में समुद्र से बाहर फंसी व्हेल मछलियां, फिर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
ये धमाका इतना जोरदार था कि कई टन वजनी यह टैंक एक एंगल पर मुड़ गया है। इस घटना के समय होटल के अंदर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें धमाके और झटके ने दहला दिया था। जब वे होटल की लॉबी में पहुंचे तो फर्श पर पानी बहता नजर आया। बाद में पुलिस ने एहतियातन पूरे होटल को खाली करवा लिया।
होटल के बाहर सुनामी जैसी तबाही
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे बर्लिन के मेयर फ्रांजिस्का गिफ्फी ने टैंक के फटने को सुनामी जैसा बताया। उन्होंने इस बात पर संतुष्टि जताई कि यह घटना सुबह हुई है। यदि एक या दो घंटे बाद होती तो सामने की सड़क होटल के गेस्ट और स्थानीय लोगों से भरी होती तो उसमें कई बच्चे भी शामिल होते। अगर उस समय यह टैंक फटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…