अंतर्राष्ट्रीय

असली जंग के लिए तैयार हो जाओ! शी जिनपिंग ने भरी हुंकार, जानें निशाने पर कौन?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) उनमें से हैं जो सिर्फ और सिर्फ अपना मतलब पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस बीच अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को सैनिकों से चीन की संप्रभुता और क्षेत्र की रक्षा करने के आह्वान को दोहराया। जी हां, जिनपिंग ने चीनी सैनिकों से एक असली युद्ध की प्लानिंग और उसके जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने की योजना पर काम करने को कहा। जिनपिंग ने सैनिकों को संबोधित करते हुए दावा किया कि दुनिया उथल-पुथल और बदलाव के एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है और चीन की सुरक्षा स्थिति अधिक अनियमित और अस्पष्ट हो गई है। चीन का जियांग्सू प्रांत पूर्वी थिएटर कमांड के मुख्यालय के रूप में काम करता है जो ताइवान जलडमरूमध्य और पूर्वी चीन सागर समेत पूरे पूर्वी चीन में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग ने अपनी सेना को लोहे की दीवार में बदलने और देश की सुरक्षा का आग्रह किया था। उन्होंने इस दौरान इस बात पर जोर दिया था कि चीन को अलगाववादी और ताइवान पर बाहरी हस्तक्षेप को अस्वीकार करना चाहिए।

China ताइवान को अपना बताता है

यही नहीं चीन लगातार ताइवान पर अपना दावा करता नजर आ जाता है। चीन ने अमेरिकी राजनयिकों से विशेष तौर पर ताइवान के नेताओं से बात न करने को कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन किसी भी बातचीत को ताइवान की स्वतंत्रता के समर्थन से जोड़ता है। पिछले साल अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास किए थे।

ये भी पढ़े: China की उड़ेगी नींद! जापान और NATO में हुआ सैन्य समझौता, ‘ड्रेगन’ को चारों ओर से घेरने का बनाया प्लान

चीन यात्रा पर अमेरिकी वित्त मंत्री हैं

चीन हमेशा कहता रहा है कि अगर उसे जरूरत पड़ी तो वह ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग करने को भी तैयार है। 2005 में पारित एक कानून के चलते चीन के पास अब ताइवान के अलग होने या इसकी तैयारी करने पर सेना के इस्तेमाल का अधिकार है। शी जिनपिंग ने यह बातें तब कही है जब अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन तनाव कम करने के उद्देश्य से चर्चा के लिए चीन पहुंची हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago