अंतर्राष्ट्रीय

चीन के तानाशाह बने Xi Jinping , हू जिंताओ को बेइज्जत कर हाल से निकाला

शी जिनपिगं (Xi Jinping)इसी साल सितंबर में जब एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे तो बीजिंग में उनके पीछे बीजिंग में बहुत कुछ चल रहा था। सम्मेलन में शी जिनपिंग (Xi Jinping) सामान्य नहीं थे। ताशकंत से लौटने के बाद वो गायब से हो गए। खबरें उड़ी कि पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ, प्रधानमंत्री ली कियांग और एक पूर्व जनरल ने शी जिनपिंग (Xi Jinping) को अरैस्ट कर लिया। उन्हें सेना अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

खबरें यह भी थीं कि शी जिनपिंग के सरकारी आवास को सेना ने घेरे में ले लिया है। इस बात के कुछ सबूत भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हुए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि चीन के किसी भी अधिकारिक तौर पर कोई खंडन भी नहीं किया गया। हां, यह बात जरूर थी कि खुले तौर पर चीन में कुछ नहीं था। एक दिन के लिए फ्लाइट कैंसल हुईं। लेकिन बाकी सब कुछ सामान्य मगर सन्नाटा जरूर था।

फिर एक दिन एक प्रदर्शनी में शी जिनपिंग (Xi Jinping) अचानक नमूदार हो गए। वार्षिक कांग्रेस की तैयारियां परवान चढ़ने लगी। कहा जाने लगा कि कॉन्पिरेसी थ्योरिस्ट ने बखेड़ा किया था। लेकिन 22 सितंबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कॉंग्रेस में जो कुछ हुआ वो यह बताता है कि कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट की कहानी वेबजह नहीं थी। शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने सीसीपी के बहाने कुछ दिन की मौहलत मांगी और फिर शांति पूर्वक सत्ता छोडने का वजन हु जिंताओ और उनके गुट को देकर सामान्य काम पर लौट आए। गिरफ्त से बाहर आते ही शी जिनपिंग ने बहुत तेजी और गोपनीयता से काम किया है। उन 50 लाख लोगों को जेल में डलवा दिया जो हू जिंताओं के इशारे पर चीन में बगाबत का झण्डा बुलंद कर सकते थे। 50 लाख की खबर तो किसी तरह खबरों की दुनिया में आ गई। कितने लाखों का टॉरचर हुआ होगा या बीजिंग में हो रहा होगा और कितने लाख का आगे होगा, किसी को कुछ नहीं पता।

ऐसा बताया जाता है कि शी जिनपिंग (Xi Jinping) विरोधी गुट का नेतृत्व हू जिंताओ ही कर रहे थे। प्रधानमंत्री ली कियांग और एक पूर्व जनरल भी इसमें खास बताए जाते हैं। लेकिन शी जिनपिगं ने हू जिंताओ को सीसीपी की कांग्रेस में उनकी हैसियत दिखा दी। सीसीपी के सबसे सीनियर लीडर हू जिंताओ शीजिनपिंग (Xi Jinping) के बगल में ही बैठे थे। वो कुछ कहने जा रहे थे। इसी बीच शी जिनपिंग (Xi Jinping) की खुफिया विभाग इकाई के दो एजेंट आकर बूढ़े-निशक्त पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को हाथ पकड़ कर कुर्सी से उठा लेते हैं और जबरन कांग्रेस हॉल से बाहर लेजाने लगते हैं। हू जिंताओ प्रतिरोध भी करते हैं, मगर उनका प्रतिरोध इतना कमजोर होता है कि शी जिनपिंग के एजेंट उनको बड़ी आसानी से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

इसे भी देखेंः शी जिनपिंग ने लाखों लोकतंत्र समर्थकों को जेलों में ठूंसा

सीसीपी के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को इतनी बेइज्जति से कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया गया हो। कांग्रेस हाल से बाहर जा रहे हू जिंताओ को शायद अपने भविष्य का आभास होचुका था, इसलिए उन्होंने शीजिनपिंग और प्रधानमंत्री लीकियांग से ‘शहीदों’ की तरह आखिरी सलाम भी किया। दोनों ने उनकी ओर देखे बिना गर्दनें भी हिलाईं।

हां एक खास बात और कांग्रेस हाल से बाहर जाने से पहले हू जिंताओ ने शी जिनपिंग से भी अपना प्रतिरोध जाहिर किया।

चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 5 साल में एक बार होने वाली बैठक में एक अजीब ड्रामा देखने को मिला। चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिंताओ को पार्टी की बैठक से जबरन निकाल दिया गया। जब यह घटना हुई उस समय राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग अपने पूर्ववर्ती राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बिल्‍कुल सटकर बैठे हुए थे। हू जिंताओ को क्‍यों ग्रेट हॉल से कहां ले जाया गया, इसकी ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि लीकियांग और उनके लोगों ने शी जिनपिगं से समझौता कर लिया है। अब रविवार यानी आने वाले दिन शी जिनपिंग को फिर से तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो जाएगा। उसके बाद लीकियांग का क्या होगा? जेलों में बंद लाखों लोकतंत्र समर्थक चीनी नागरिकों का क्या होगा, किसी को कुछ नहीं मालूम।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago